ये जानवर अपने पार्टनर से करते है बेइंतहा मोहब्बत, नहीं छोड़ते कभी भी साथ

जब भी प्यार की बात आती है, तो दिमाग में इंसान आता है, लेकिन जानवरों ने इंसान को प्यार के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. इंसान अपने प्रेमी को धोखा दे देता है, लेकिन ये जानवर अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं.

जब भी प्यार की बात आती है, तो दिमाग में इंसान आता है, लेकिन जानवरों ने इंसान को प्यार के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. इंसान अपने प्रेमी को धोखा दे देता है, लेकिन ये जानवर अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जानवर

जानवर Photograph: (Freepik (AI))

वफादारी की बात में पहले तो इंसान का नाम सबसे पहले आता था, लेकिन जब से सुना है कि रिलेशनशिप में लोग एक-दूसरे को धोखा दे रहे हैं, तो वफादारी और प्यार से भरोसो उठ गया है. कई जानवर और पक्षी भी अपने पार्टनर से बेइंतहा मोहब्बत करते है. जो अपने पार्टनर के साथ जिंदगीभर लॉयल रहते हैं. ये जीव मरते दम तक अपने साथी का साथ नहीं छोड़ते हैं और सिर्फ उन्हीं के साथ अपना परिवार बसाते हैं. आइए आपको इनके नाम बताते है. 

Advertisment

भेड़िया (Wolf)

भेड़िया, जिसे लोनर और खूंखार समझा जाता है, अपने पार्टनर और परिवार के लिए बेहद लॉयल होते हैं. यह अपने पार्टनर के लिए मरने और मारने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. भेड़िए आमतौर पर मोनोगैमस यानी एक ही पार्टनर के साथ जीवन बिताने वाले होते हैं. एक बार जब वे अपना साथी चुन लेते हैं, तो जीवनभर उसी के साथ रहते हैं. कई बार अगर एक साथी की मृत्यु हो जाती है, तो दूसरा भेड़िया अक्सर अकेला ही रह जाता है और नया साथी नहीं ढूंढता. 

हंस (Swan)

हंस अपने साथी के साथ वफादारी के लिए जाने जाते हैं. इसलिए कई बार किसी प्रेमी जोड़े को ‘दो हंसों का जोड़ा’ भी कहा जाता है. ये पक्षी भी मोनोगैमस होते हैं और एक बार साथी चुनने के बाद जीवनभर उसी के साथ रहते हैं. अपने साथी के जाने के बाद कई बार वे नया साथी नहीं ढूंढते और अकेले ही रहते हैं.

बीवर (Beaver)

बीवर एक और जानवर है जो अपने साथी के साथ बेहद वफादार होता है. ये जानवर काफी मेहनती होते हैं और जोड़े बनाकर रहते हैं और साथ मिलकर ही सभी काम करते हैं. बीवर भी जिंदगीभर अपने चुने हुए साथी के साथ रहते हैं और अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं.

 पेंग्विन (Penguin)

पेंग्विन्स भी अपने साथी के बेहद वफादार होते हैं. पेंग्विन भी जीवनभर एक ही साथी के साथ रहते हैं. वे साथ मिलकर अंडे सेते हैं और चूजों की देखभाल करते हैं. कई बार तो नर पेंग्विन मादा को छोटा पत्थर तोहफे में देने के लिए खूब मेहनत करते हैं और अगर मादा उस पत्थर को स्वीकार कर लें, तो वे जीवनभर साथ रहते हैं. इस तरह पेग्विंन्स अपने पार्टनर चुनते हैं.

बाल्ड ईगल (Bald Eagle)

ईगल एक शिकारी पक्षी है, जो एक बार जोड़ा बनाने के बाद हमेशा साथ ही रहते हैं. हालांकि, अगर एक साथी की मृत्यु हो जाती है, तो दूसरा ईगल नया साथी ढूंढ सकता है, लेकिन जब तक दोनों जीवित होते हैं, वे कोई दूसरा पार्टनर नहीं ढूंढ़ते.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Loyal Animals Monogamous Animals 5 Faithful Animals Name 5 Loyal Animal Name Love Life of Animals
      
Advertisment