इस जगह भाडे़ पर मिलती है खूबसूरत बीवी, जितने दिन चाहे उतने दिन साथ रख सकते हैं

इन दिनों लोग जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते हैं. जिसकी वजह से कई केस सामने आ रहे हैं. वहीं हाल ही में हुई घटनाओं के बाद लोग काफी ज्यादा डरे हुए है. जिसकी वजह से उनका शादी से भरोसा उठ गया है.

इन दिनों लोग जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते हैं. जिसकी वजह से कई केस सामने आ रहे हैं. वहीं हाल ही में हुई घटनाओं के बाद लोग काफी ज्यादा डरे हुए है. जिसकी वजह से उनका शादी से भरोसा उठ गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
wife on rent

wife on rent Photograph: (Freepik)

शादी को लेकर आए दिन नई-नई घटनाएं सामने आ रही है. जिसकी वजह से पुरुषों के मन में डर बैठ गया है. ऐसे में कई लोग शादी से कतरा रहे हैं. हालांकि उनकी इच्छा है शादी के बाद की जिंदगी जीना. लेकिन उनके अंदर डर भी बैठ गया है. वहीं अगर आप कुंवारे है और बिना टेंशन के शादी के बाद वाला अनुभव लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, इस जगह आपको भाड़े पर खूबसूरत बीवी मिल जाएगी. 

Advertisment

इस देश में 

दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो देश खूबसूरती के मामले में सभी से आगे है. यह देश खूबसूरत बीचों से घिरा हुआ है. यह पर्यटकों के लिए बेहतरीन देश है. वहीं इस देश में आपको रेंट पर बीवी मिल सकती है. इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे. इसको वाउफ ऑन हायर और ब्लैक पर्ल भी कहा जाता है. वहीं पहले इसे परंपरा के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब यह व्यवसाय का रूप ले चुका है. हम बात कर रहे हैं थाइलैंड की. 

ट्रेंड का हिस्सा 

जानकारी के अनुसार, रेंटल वाइफ का चलन सबसे पहले पटाया और बैंकॉक जैसे शहरों में शुरू हुआ था. इन शहरों में दूर देशों से टूरिस्ट आते थे, उस टाइम वह अपना अकेलापन दूर करने के लिए किसी साथी को ढूंढते थे. तब वहां की महिलाएं सीमित समय के लिए साथी की भूमिका निभाती थीं, जैसे साथ समय बिताना, बातचीत करना, आसपास घूमना और घरेलू कामों में मदद करना. यह आपसी सहमति पर आधारित रिश्ता होता था. धीरे-धीरे यह एक ट्रेंड बन गया, जिसे अब 'वाइफ ऑन हायर', 'ब्लैक पर्ल' या सीधे शब्दों में 'रेंटल वाइफ' कहा जाता है

कौन होती है 

 रेंटल वाइफ आमतौर पर गरीब ग्रामीण महिलाएं होती हैं. वे बार, मसाज सेंटर या क्लब में काम करती हैं. यहीं से उनकी मुलाकात विदेशी टूरिस्ट से होती है. ज्यादातर महिलाएं आर्थिक कारणों से इस काम को चुनती हैं. उनके लिए यह एक तरीका होता है जिससे वे अपनी रोजी-रोटी चला सकें.  हालांकि, इसे लेकर उनपर किसी तरह का कोई दवाब नहीं होता है. वहीं, कई बार ऐसे रिश्तों में आपसी समझ इतनी अच्छी हो जाती है कि दोनों व्यक्ति एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक जुड़े रहते हैं. कुछ मामलों में यह दोस्ती आगे चलकर स्थायी रिश्ते में भी बदल जाती है.

इस तरीके से तय होता है रेंट

किराए की रकम महिला की उम्र, सुंदरता, शिक्षा और समय के अनुसार तय होती है. रेट आमतौर पर 1600 डॉलर यानी 1.3 लाख रुपये से शुरू होकर 70-80 लाख रुपये तक भी जा सकता है. कुछ महिलाएं हफ्ते भर के पैकेज देती हैं, तो कुछ महीनों के लिए हायर होती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Thailand Pleasure Marriage Rental Wives Rental Wives Of Thailand Relationship Trend Pleasure Marriage in Thailand
      
Advertisment