New Update
/newsnation/media/media_files/jzLYhjySVRJuP3JT9B3V.jpg)
Sun Tan Removal
/newsnation/media/media_files/Jv5sir8Kp6i1Q10qRmqi.jpg)
1/4
आलू का रस
सन टैनिंग को हटाने के लिए कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस करें. फिर इसके रस को निकाल लें. अब इस रस को अपने हाथों पर लगाएं और 20- 25 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें.
/newsnation/media/media_files/GbVzDWHdODYUhsbwVYql.jpg)
2/4
हल्दी चंदन का पेस्ट
कच्ची पिसी हुई एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल को जरूरत के हिसाब से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें. अब इसे अपने चेहरे और दोनों हाथों पर अच्छे से लगाएं और 5 मिनट तक अच्छे से मसाज करें. फिर 20- 25 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें.
/newsnation/media/media_files/zG5zZz22xFXZtiPa41UD.jpg)
3/4
शहद और नींबू का रस
सन टैनिंग को दूर करने के लिए शहद में नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर इससे अपनी त्वचा पर मसाज करें. कुछ देर बाद सूख जानें पर इसे नॉर्मल पानी से धो लें.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/379k1YWQuXbpkLVaXhI7.jpg)
4/4
खीरा, नींबू और टमाटर का रस
सन टैन से मुक्ति पाने के लिए खीरे के रस में थोड़ा सा नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं और हल्का मसाज करें. सूखने पर इसे नॉर्मल पानी से धो लें.