Summer Hair Care Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. जैसे ही गर्मियों का मौसम आता है तो कई दिक्कतें साथ लेकर आता है. इस मौसम में धूल-मिट्टी और हवा की वजह से मॉइश्चर की वजह से बाल काफी ड्राई हो जाते हैं. आइए आपको 5 टिप्स बताते हैं.
फॉलो करें ये 5 टिप्स
गर्मियों में पसीना होना आम बात है. जिसकी वजह से बार-बार आपको अपने बाल भी वॉश करने पड़ते है. ऐसे में हैवी केमिकल वाले शैंपू आपके बालों को ज्यादा डैमेज कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. शैंपू के बाद बालों को कंडीशनिंग करें. जिससे आपके बाल स्मूथ बन जाएंगे.
बाहर निकलते टाइम आप अपने साथ छाता कैरी करें या फिर अपने बालों को स्कार्फ से अच्छे से कवर कर लें. इससे आपके बाल जड़ों से मजबूत भी होंगे और शाइनी भी लगेंगे
गर्मियों में हल्का और पोषक आहार लें जिसमें प्रोटीन आयरन विटामिन ए सी डी और बायोटीन शामिल हो और खुद को हाइड्रेटेड रखें.
ऑयलिंग के लिए आप बादाम का तेल नारियल का तेल या फिर आंवला का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप हेयर मास्क के लिए दही शहद या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके एक मास्क बना सकते हैं और बालों पर लगाएं. इसके अलावा आप मेथी दाना नारियल तेल का भी आप मास्क बना सकते हैं.