कच्चे या उबले हुए कैसे स्प्राउट्स हैं सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, जानिए एक्सपर्ट की राय

स्प्राउट्स में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है. अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि स्प्राउट्स को कच्चा या उबालकर कैसे खाना चाहिए. तो यह आर्टिकल आपके लिए है. जानिए इस पर एक्सपर्ट की राय.

author-image
Neha Singh
New Update
Sprouts

Sprouts

Health Tips: स्प्राउट्स को  एनर्जी का पावरहाउस भी कहा जाता है. काले चने और मूंग से बने स्प्राउट्स को प्रोटीन का खजाना माना जाता है.पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए अधिकतर लोग सुबह खाली पेट स्प्राउट्स का सेवन करते हैं. एक्सरसाइज और जिम करने वाले लोगों की स्प्राउट्स पहली पसंद होती है. लेकिन स्प्राउट्स को लेकर एक बहस भी है कि इसको कच्चा खाना फायदेमंद होता है या उबालकर खाना. कुछ लोग मानते हैं कि कच्चा स्प्राउट्स खाने से पेट में कीड़े हो सकते हैं. तो वहीं कुछ लोगों का मानना होता है कि साबुत अनाज को अंकुरित करने के बाद इसको कच्चा खाना चाहिए. क्योंकि स्प्राउट्स में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है. अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि स्प्राउट्स को कच्चा या उबालकर कैसे खाना चाहिए. तो यह आर्टिकल आपके लिए है. जानिए इस पर एक्सपर्ट की राय. 

Advertisment

यहां जानिए कैसे खाएं स्प्राउट्स

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कच्चे स्प्राउट्स में पोषण की मात्रा अधिक पाई जाती है. वहीं कच्चे अंकुरित अनाज में फाइबर ज्यादा होता है और कैलोरी काफी कम पायी जाती है. इस वजह से यह वेट लॉस के लिए फायदेमंद मानी जाती है. लेकिन कच्चे स्प्राउट्स में एंजाइमों और बैक्टीरिया अधिक होते हैं, जो आपकी पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं उबले हुए स्प्राउट्स सॉफ्ट होते हैं और इनको पचाना भी काफी आसान होता है. 

सेंसेटिव हेल्थ वाले ऐसे करें सेवन

एक्सपर्ट के अनुसार जिन लोगों की गट हेल्थ सेंसेटिव होती है उनको उबले हुए स्प्राउट्स का सेवन करना चाहिए. क्योंकि उबले हुए स्प्राउट्स का सेवन करने से बीमारियों का खतरा कम होता है. बता दें कि स्प्राउट्स यानी अंकुरित अनाज में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है. जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. स्प्राउट्स में विटामिन ए, बी, सी और ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में यह वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है.

हेल्दी इम्यून सिस्टम

अगर आपका इम्यून सिस्टम हेल्दी और आप कच्चे स्प्राउट्स का सेवन कर रहे हैं, साथ ही आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं हुई है. तो आप कच्चे स्प्राउट्स का सेवन जारी रख सकते हैं. लेकिन अगर आप पेट संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, तो आपको इसे उबालकर खाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: चाय-सुट्टा मारने वाले कान खोलकर सुन लें बात, वरना जिंदगीभर सिर पकड़कर रोएंगे...

 

Sprouts Chaat Sprouts Benefits स्प्राउट्स Benefits of Eating Sprouts benefits of sprouts health tips health benefits sprouts in weight loss sprouts
      
Advertisment