Heart Attack: घर में है शादी तो भूलकर भी न करें ये गलती, वरना बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

Heart Attack: हाल ही में स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी शादी टल गई है. अब शादी कब होगी इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं है. चलिए आपको बताते हैं हार्ट अटैक अचानक से क्यों आते हैं?

Heart Attack: हाल ही में स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी शादी टल गई है. अब शादी कब होगी इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं है. चलिए आपको बताते हैं हार्ट अटैक अचानक से क्यों आते हैं?

author-image
Akansha Thakur
New Update
Smriti Mandhana Father Health

Smriti Mandhana Father Health

Smriti Mandhana FatherHealth:क्या आपने कभी सुना है शादी के दौरान किसी को हार्टअटैक आया हो. नहीं सुना होगा लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवासमंधाना को शादी के दौरान हार्टअटैक आया जिसकी जानकारी उनकी बिजनेस मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की. बता दें कि म्यूजिककंपोजर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी सोमवार को तय हुई थी. हालांकि परिवार में आई इमरजेंसी स्थिति के चलते होने वाला विवाह समारोह टाल दिया गया. जानाकारी के मुताबिक, श्रीनिवासमंधाना को तुरंत सांगली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. समारोह दोबारा कब होगा इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आईहै. ऐसे में अगर आपके घर में भी शादी है तो भूलकर भी ये चीजें न करें वरना हार्टअटैक का खतरा बढ़ सकता है.

Advertisment

भूलकरभीकरेंयेगलतियां

मीडियोरिपोर्ट्सकेअनुसार, स्मृतिमंधानाकेपिताश्रीनिवासमंधानाकीअचानकतबीयतबिगड़नेकेबादबेचैनीमहसूसहोनेलगी. शुरुआतमेंलोगोंनेसोचाकिशायदशादीकीभागदौड़कातनावहोगालेकिनकुछहीमिनटोंमेंउनकीस्थितिगंभीरहोगई. पताचलाकिउन्हेंहार्टअटैकआयाहै. शादीकामाहौलपूरीतरहबदलगया. परिवारवालेतुरंतउनकीमददकेलिएपहुंचे. एंबुलेंसबुलाकरउन्हेंसांगलीकेएकनिजीअस्पालमेंभर्तीकरायागया. अगरआपकोभीदिलसेजुड़ीसमस्याहैतोआपभूलकरभीशादीमेंज्यादाइधर-उधरकरें. इसकेअलावाडांसकरनेसेभीबचे.

डॉक्टर से जानें किस कारण आता है हार्टअटैक

अस्पताल के निदेशक डॉ. का कहना हैं कि, "स्मृति मनंदना के पिता, श्रीनिवासमनंदना को लगभग 11:30 बजे बाईं ओर सीने में दर्द के बाद दिल का दौरा पड़ने के लक्षण महसूस हुए, उन्हें आगे की जांच के लिए तुरंत सांगली के सर्वहितअस्पताल में भर्ती कर दिया गया. उनके हृदय संबंधी एंजाइम्स थोड़े बढ़े हुए होने के बावजूद, उन्हें निरंतर निगरानी की आवश्यकता है. हालांकि, उन्हें निरंतर ईसीजी निगरानी और जरूरत पड़ने पर एंजियोग्राफी की आवश्यकता हो सकती है. वर्तमान में, उनका रक्तचाप थोड़ा बढ़ा हुआ है, इसलिए उन्हें निरंतर निगरानी की आवश्यकता है. यह शारीरिक या मानसिक तनाव के कारण हो सकता है.

शादी के माहौल में अचानक क्यों आते हैं हार्टअटैक?

यह मामला पहला नहीं है कि शादी के दौरान किसी को हार्टअटैक आया हो. ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं जहां शादी के दौरान डांस करने वाले लोगों को अचानक हार्टअटैक आ जाता है. इनमें से कई केस ऐसे आए हैं जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई. ऐसे समय में शरीर में एड्रेनालिन तेजी से बढ़ता है जिससे ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन अचानकर बढ़ जाती है और पहले से मौजूद ब्लॉकेज टूटकर हार्टअटैकट्रिगर कर सकता है. इसके अलावा हार्टअटैकअक्सर उस समय होता है जब आर्टरी में जमा प्लाक अचानक फट जाता है. यह फटना कई बार तनाव, थकान और तेज भावनाओं की वजह से होता है न कि सिर्फ बीमारी के धीरे-धीरे बढ़ने से. 

यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं करते दूध संग खट्टे फलों का सेवन? तो हो जाएं सावधान, वरना बिगड़ सकती है आपकी सेहत

health tips Heart attack Smriti Mandhana Smriti Mandhana Wedding Smriti Mandhana Father Smriti Mandhana Father Health smriti mandhana father hospitalised smriti mandhana father heart attack
Advertisment