Advertisment

किस रंग के कपड़े पहनने से मोटे लोग दिखते हैं पतले? जानिए बिना वजन घटाए कैसे दिखें स्लिम

आजकल हर कोई पतला नजर आना चाहता है. कुछ रंग ऐसे होते हैं जिनमें हम पतले नजर आते हैं तो कुछ ऐसे कि हम उसमें मोटे नजर आते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Slimming Fashion Tricks

Slimming Fashion Tricks

Advertisment

Slimming Fashion Tricks: शरीर के वजन को लेकर अक्सर कई लोग परेशान रहते हैं. कोई बहुत ज्यादा दुबला-पतला होने से दुखी हो तो कोई ज्यादा मोटा. लेकिन क्या आपको पता है अगर आप पतले नजर आना चाहते हैं तो आपको बस अपने ड्रेसिंग स्टाइल में थोड़ा बदलाव करना होगा. तब बिना वजन घटाए आप स्लिम दिख सकते हैं. कुछ रंग ऐसे होते हैं जिनमें हम पतले नजर आते हैं तो कुछ ऐसे कि हम उसमें मोटे नजर आते हैं. जी हां, दरअसल कुछ ऐसे रंग होते हैं जिन्हें पहनकर आप थोड़ी पतली नजर आ सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

स्लिमिंग फैशन ट्रिक्स 

कपड़े आपके पूरे लुक को बदल सकते हैं और आपको स्मार्ट बना सकते हैं. तो आज हम ऐसे ही कुछ स्लिमिंग फैशन ट्रिक्स की बात करेंगे जिनकी मदद से आपका मोटापा थोड़ा छिप जाएगा और थोड़ी पतली महसूस कर पाएंगी. 

जानिए किस रंग में दिखते हैं पतले (Which color makes you look slim)

अगर आप पतला दिखना चाहती हैं तो काला रंग आपके लिए बेस्ट रहेगा. ये आपको पतला और खूबसूरत दिखाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा आप कुछ ड्रार्क शेड वाले कपड़ों को भी पहन सकती हैं. जैसे नीला, बैंगनी और भूरे जैसे गहरे रंग. 

कैसे पतला दिखाते है ये रंग 

ऊपर दिए गए रंग आपकी खामियों को छिपाने और स्लिमिंग भ्रम पैदा करने में मदद कर सकते हैं. दूसरी ओर, सफेद और हल्के रंग वजन बढ़ा सकते हैं और बड़े फ्रेम का भ्रम दे सकते हैं. इससे आप जितना होते नहीं हैं उससे ज्यादा मोटे नजर आते हैं.

मोटे लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए (How fat people should dress)

जो लोग मोटे हैं उन्हें लंबी लाइन्स वाले कपड़ों का चुनाव करना चाहिए. कोशिश करना चाहिए कि आप ऐसे जीन्स और पैंट्स पहनें जो कि प्वाइंडेट हों न कि खुले हुए फूले हुए से. इससे आपको लंबा और संकरा लुक मिलता है. धारीदार शर्ट पहनें जो कि आपको एक अलग ही लुक देते हैं. इसके अलावा खुले-खुले ज्यादा फ्रिल्स वाले कपड़े न पहनें. इसमें आप ज्यादा मोटी नजर आ सकती हैं. इसके अलावा आप इन बातों का ख्याल रखें. जैसे

  • अपर बॉडी शेप आपका हैवी है तो बहुत अधिक टाइट कपड़े पहनने से बचें.
  • बॉडी शेप के अनुसार कपड़े पहनें.
  • लोअर बॉडी शेप हैवी है तो फ्लोरल ड्रेस पहनने से बचें.
  • डेनिम कपड़े ज्यादा पहनें
  • मैक्सी ड्रेस न पहनें.
  • हाई वेस्ट कपड़ों को पहनें.
  • डार्क कलर के कपड़े ज्यादा पहनें

 इंडियन कपड़ों को तवज्जो दें 

अगर आप मोटी हैं तो आप इंडियन कपड़ों में ज्यादा पहनें क्योंकि इनमें आपका मोटापा इतना नजर नहीं आएगा जितना कि वेस्टर्न ड्रेस नजर आता है. तो, अगर आप मोटी हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Dating Leave: अब डेट पर जाने के लिए भी ऑफिस से मिलेगी छुट्टी

कौन सा रंग आपको पतला दिखाता है मोटे लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए स्लिम दिखने के लिए कैसे कपड़े पहने how fat people should dress which color makes you look slim Slimming Fashion Tricks
Advertisment
Advertisment
Advertisment