लोगों को खूब भा रहा है चेहरा चमकाने वाला LED फेस मास्क, क्या हैं इस स्किन केयर के फायदे? इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

LED Face Mask: आजकल स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए लोग LED फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले ये जरूरी बात जान लें.

LED Face Mask: आजकल स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए लोग LED फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले ये जरूरी बात जान लें.

author-image
Akansha Thakur
New Update
LED Face Mask

LED Face Mask

LED Face Mask: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आज के समय में लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. फेसियल, फेस पैक और तमाम तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल करने के बाद भी कई चेहरे पर जो ग्लो होना चाहिए वह नहीं दिखता. आज के समय में गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होने के कारण लोगों के फेस भी खराब हो जाते हैं. लेकिन आपने सोशल मीडिया पर LED फेस मास्क के बारे में जरूर पढ़ा या सुना होगा. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं यह LED फेस मास्क क्या है? इसके इस्तेमाल से क्या फायदे मिलते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? 

Advertisment

एलईडी फेस मास्क क्या हैं? (What Is LED Face Mask)

दरअसल, एलईडी फेस मास्क एक आधुनिक स्किनकेयर डिवाइस है, जो  LED लाइट थेरेपी पर आधारित होता है। ये मास्क चेहरे पर अलग-अलग रंगों की हल्की लाइट्स (जैसे लाल, नीली, हरी) चमकाते हैं, जो त्वचा की गहराई तक पहुंचकर कोशिकाओं को एक्टिव  करती हैं. ये बिना सर्जरी या दर्द के तरीका है, जो घर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें लाइट्स के इस्तेमाल से स्किन की कोशिकाओं में एनर्जी भेजी जाती है. 

कैसे काम करता है एलईडी फेस मास्क? 

एलईडी फेस मास्क के तमाम प्रोडक्ट्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे. इस तकनीक में एलईडी मास्क से लाइट की अलग-अलग वेवलेंथ को चेहरे पर भेजा जाता है. इसमें अलग-अलग कलर की लाइट्स चेहरे की समस्या को दूर करने का काम करती हैं. चेहरे पर मौजूद झुर्रियां, फाइन लाइन्स को कम करने का काम लाल कलर की लाइट करती है.  नीली लाइट से मुहांसे आदि के लिए बैक्टीरिया को खत्म करने का काम किया जाता है.  कई लोग इसका इस्तेमाल चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए करते हैं.

LED Face Mask के फायदे क्या है? 

चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए 
झुर्रियों को कम करने के लिए 
मुहांसों के लिए बैक्टीरिया को खत्म करता है. 
स्किन पर दाग धब्बों को कम करने में उपयोगी. 
स्किन की कोशिकाओं पर प्रभाव को कम करने के लिए. 

LED Face Mask के नुकसान 

स्किन पर किसी गंभीर समस्या को बढ़ा सकती है. 
स्किन से जुड़ी कई बीमारी है तो आपको नुकसान पहुंचा सकती है. 
बिना एक्सपर्ट की सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: ग्राफिक प्रिंट और क्रॉसेट डिजाइन वाले Tote Handbags जो आपके हर लुक को बनाते हैं क्लासी

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर भरोसा करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

LED Face Mask Light Therapy LED Face Mask Led Face Mask Benefits
Advertisment