Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर चाहती हैं ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा तो आज से शुरू कर दें ये चीजें लगाना

Valentine Day 2025: 07 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. अगर आप वैलेंटाइन वीक के दौरान डेट पर जा रही हैं तो खूबसूरत दिखना जरूरी हैं और इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपका स्किन हेल्दी रहे. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें के बारे में बताएंगे जिससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो सकती है.

Valentine Day 2025: 07 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. अगर आप वैलेंटाइन वीक के दौरान डेट पर जा रही हैं तो खूबसूरत दिखना जरूरी हैं और इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपका स्किन हेल्दी रहे. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें के बारे में बताएंगे जिससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो सकती है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेे

Valentine Day 2025

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन वीक शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसके लिए कपल्स जमकर तैयारी करते हैं. 07 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. इस दौरान कपल्स को गिफ्ट देने से लेकर डेट पर जाने तक का मौका मिलता है. साथ ही खूबसूरती और आउटफिट का भी ख्याल रखा जाता है. ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन वीक के दौरान डेट पर जा रही हैं तो खूबसूरत दिखना जरूरी हैं और इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपका स्किन हेल्दी रहे. अगर आप भी वैलेंटाइन डे के दौरान ग्लोइंग, निखरी और बिना पिंपल वाली स्किन चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें के बारे में बताएंगे जो आपके चेहरे को चमकदार और गोरा बना देंगी.

Advertisment

चुकंदर से आएगा निखार

सेहत के लिए चुकंदर को किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है, यह आपकी त्वचा में गुलाबी निखार लाने में मदद करता है. इसके लिए आप चुकंदर का फेस पैक बना सकते हैं. फिर चुकंदर के पाउडर का इस्तेमाल करके इसमें दूध और थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.

चेहरे से टैनिंग होगी दूर

चेहरे पर टैनिंग हो जाए तो चेहरा काफी डल दिखता है. चेहरे की इस डलनेश को हटाने के लिए कच्चा दूध काफी कारगर होता है. इसके लिए कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर रोज लगाएं. इससे आपके चेहरे से टैनिंग दूर हो जाएगी और आपकी त्वचा में निखार भी आएगा.

World Cancer Day 2025: 04 फरवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, ये है इसका इतिहास और महत्व

इस फेस पैक से भी दिखेगा असर

आलू का रस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है इसलिए यह रंग निखारने में मदद करता है. आलू के रस में थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं, नींबू का रस, टमाटर का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाकर हल्के हाथो से मसाज करें और फिर 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Skin care tips expert skin care tips skin care tips for sun tan Skin care tips for 30s skin care tips in hindi herbal skin care tips for winter Valentine Day happy valentine day valentine day gift Homemade skin care tips Retinol Skin care Tips skin care tips for winter valentine day celebration skin care tips for winters daily skin care tips Valentine day 2025
      
Advertisment