New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/sisters-day-2025-2025-08-03-07-20-18.jpg)
Sisters Day 2025 Photograph: (Freepik)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sisters Day 2025: अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के साथ ही सिस्टर्स डे भी सेलिब्रेट किया जाता है. बहन एक ऐसा रिश्ता होता है जिससे आप अपने दिल की सारी बातें आसानी से बोल सकते हैं.
Sisters Day 2025 Photograph: (Freepik)
Sisters Day 2025: भारत में रिश्तों का काफी महत्व दिया जाता है. इसके साथ ही यहां सभी रिश्ते अनमोल होते हैं. वहीं अगस्त का महीना त्योहारों का माना जाता है. वहीं इस महीने में आने वाले पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे और सिस्टर्स डे मनाया जाता है. जो कि आज यानी 3 अगस्त को मनाया जाएगा. यह दिन बहनों को समर्पित होते है. इस दिन अगर आप भी अपनी बहन को खास फील करवाना चाहते हैं तो अपनी बहन को ये शायरी भेजें और उन्हें विश करें.
कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी.
लेकिन अनमोल होती हैं बहने.
खुद के गम को छुपा के हंसना सिखाती हैं.
सिस्टर डे की बधाई
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है.
हैपी सिस्टर्स डे
सबसे प्यारी है मेरी बहना,
निड़र होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे ,
इस नए दौर में यूं ही आगे बढ़ती रहना.
हैपी सिस्टर्स डे
सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना.
हैपी सिस्टर्स डे
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो.
हैपी सिस्टर्स डे
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता.
हैपी सिस्टर्स डे
खुशकिस्मत होती हैं वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं.
हैपी सिस्टर्स डे
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.
हैपी सिस्टर्स डे
बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं निराली,
खुशियां देती हैं बहुत सारी.
हैपी सिस्टर्स डे
चाहे आ जाएं कैसे भी हालात,
भाई को मिलता बहन का साथ,
ऐसा होता है इन दोनों का प्यार,
जिससे बनता है प्यारा परिवार.
हैपी सिस्टर्स डे
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
कभी न छोड़े जो साथ,
बहन तुम वो परछाई हो.
हैपी सिस्टर्स डे
मुझे समझती है, मुझे परखती है,
क्योंकि वह बड़ी है,
चाहे रहूं गलत या सही,
हर हालात में बहना मेरे साथ खड़ी है.
हैपी सिस्टर्स डे