ऑफिस के लिए आप सारा अली खान के इन सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने यहां लाइट पिंक, व्हाइट और यलो कलर का प्लेन सूट वियर किया है. जिसके बाजू और नेक पर थ्रेड वर्क हो रखा है. साथ ही जूती, झुमकी स्टाइल इयररिंग्स और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है.