/newsnation/media/media_files/CdTUH6M73NAfcMjYvvFw.jpg)
Suit For Office
/newsnation/media/media_files/Pna2mQ53uSK0OAG5eVhf.jpg)
ऑफिस के लिए आप सारा अली खान के इन सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने यहां लाइट पिंक, व्हाइट और यलो कलर का प्लेन सूट वियर किया है. जिसके बाजू और नेक पर थ्रेड वर्क हो रखा है. साथ ही जूती, झुमकी स्टाइल इयररिंग्स और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
/newsnation/media/media_files/ZZSNzeGDml9v34CthgyY.jpg)
जान्हवी कपूर के इन सूट डिजाइन में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऑफिस सूट पहन कर जानना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स और खुले बाल किए हैं.
/newsnation/media/media_files/ICq307aUzoXwq2Dw9z6M.jpg)
अगर आप सिंपल सूट में अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप कटरीना के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. यहां उन्होंने रेड कलर का सूट वियर किया है. साथ ही उन्होंने मिनिमल मेकअप और जूती के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आजकल इस तरह के सूट ट्रेंड में हैं.
/newsnation/media/media_files/XtzwGfM1dzCXX4MjQwja.jpg)
समांथा का ये लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है. उन्होंने ऑफ वाइट कलर में सूट वियर किया है. दूसरी तरफ प्रिंटेड कुर्ता पहना है. वहीं ग्रीन सूट भी लाजबाव है. जिसके नेक पर वर्क हो रखा है. इस तरह का सूट ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा और आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा.
/newsnation/media/media_files/FIEWGh5bBj0VqbXzz3Ty.jpg)
ऑफिस में सिंपल सूट पहनना है तो आप आलिया भट्ट के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने प्रिंटेड अनारकली सूट वियर किया है. जो बहुत बेहतरीन लग रहा है. इस तरह के सूट से आपको स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक मिल सकता है.