Multani Mitti In Winters: सर्दी में मुल्तानी मिट्टी लगाना चाहिए या नहीं? जानिए छोटी सी गलती कहीं बिगाड़ न दे चेहरे की रौनक

Winter skin care: कई लोग अपनी स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ठंड के मौसम में यह फायदे की बजाय नुकसान पहुंचा सकती है.

author-image
Neha Singh
New Update
ll

Multani Mitti In Winters

Winter skin care: मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. मौसम के मिजाज में ठंडक घुलने लगी है. ऐसे में त्वचा की देखभाल ज्यादा करने की जरूरत पड़ती है. सर्दी के मौसम में त्वचा की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं है. कई लोग अपनी स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ठंड के मौसम में यह फायदे की बजाय नुकसान पहुंचा सकती है. आमतौर पर गर्मियों में ऑयली स्किन को साफ और ठंडक देने के लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का यूज किया जाता है. लेकिन सर्दियों के मौसम में इसका यूज सोच-समझ कर करना चाहिए. आइए जानते हैं कि सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से क्या नुकसान हो सकते हैं.

Advertisment

त्वचा की प्राकृतिक नमी होगी कम

सर्दियों के मौसम में त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो सकती है. मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटाती है, लेकिन सर्दियों में यह आपकी त्वचा से प्राकृतिक नमी को भी छीन सकती है. ठंडे मौसम में पहले से ही त्वचा रूखी हो जाती है, ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग त्वचा को और भी अधिक ड्राई बना सकता है.

चेहरे पर होगा खिंचाव महसूस 

सर्दी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा में अधिक रूखापन और खिंचाव महसूस हो सकता है. यह रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए और भी हानिकारक साबित हो सकता है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी त्वचा को फटने का कारण बन सकती है, जिससे त्वचा पर जलन और लालिमा आ सकती है.

त्वचा में जलन और खुजली

यूं तो मुल्तानी मिट्टी में त्वचा को ठंडक देने वाले गुण होते हैं. लेकिन इसका ये गुण गर्मियों के लिए लाभकारी होता है. वहीं सर्दियों में इसका असर उल्टा पड़ सकता है. ठंड के मौसम में यह त्वचा पर जलन, खुजली और चकत्ते जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इससे खासतौर पर सावधान रहना चाहिए.

सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कैसे करें?

यदि आप सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. मुल्तानी मिट्टी को हमेशा किसी मॉइस्चराइजिंग एजेंट जैसे दूध, शहद या गुलाबजल के साथ मिलाकर लगाएं. इससे मुल्तानी मिट्टी का रूखापन थोड़ा कम हो सकता है. त्वचा को नमी मिलेगी. सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने से पहले त्वचा की आवश्यकता को ध्यान में रखना जरूरी है. ठंडे मौसम में मुल्तानी मिट्टी से बचना ही बेहतर विकल्प हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Winter skin care: बदलते मौसम में हाथों की ड्राईनेस को कम करेंगे ये 2 हैंड मास्क

 

Multani Mitti In Winters Winter Skin Care Tips in Hindi winter skin care routine Winter Skin Care Tips Winter skin care for women Tips for winter skin care winter skin care soft skin winter skin care
      
Advertisment