सलमान और ऐश्वर्या ने वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर कर दिया ये वादा

नेशनल हेल्थ पोर्टल के मुताबिक भारत में हर साल 5 लाख लोगों की मौत समय पर ऑर्गन न मिलने की वजह से हो जाती है. इनमें से 2 लाख ऐसे हैं, जिनकी मौत लिवर नहीं मिलने की वजह से होती है.

नेशनल हेल्थ पोर्टल के मुताबिक भारत में हर साल 5 लाख लोगों की मौत समय पर ऑर्गन न मिलने की वजह से हो जाती है. इनमें से 2 लाख ऐसे हैं, जिनकी मौत लिवर नहीं मिलने की वजह से होती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Salman and Aishwarya

World Organ Donation Day 2024: दुनियाभर में  13 अगस्त को  विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है. नेशनल हेल्थ पोर्टल के मुताबिक भारत में हर साल 5 लाख लोगों की मौत समय पर ऑर्गन न मिलने की वजह से हो जाती है. इनमें से 2 लाख ऐसे हैं, जिनकी मौत लिवर नहीं मिलने की वजह से होती है. एक इंसान अपने ऑर्गन डोनेट कर 8 लोगों को नया जीवन दे सकता है. क्या आपको पता है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और ने ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने ऑर्गन डोनेट करने का संकल्प लिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया है डोनेशन का वादा

-सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया है.

-सलमान खान ने अपना बोन मैरो डोनेट करने का संकल्प लिया है.

Advertisment

 -ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी आंखें दान करने के लिए आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ साइन किया है.

-आर माधवन ने अपनी आंखें, दिल, फेफड़े, किडनी, लीवर,हड्डियां और कार्टिलेज दान करने का फैसला किया है.

-आमिर खान ने निधन के बाद अपने शरीर के प्रत्येक अंग को दान करने का फैसला किया.

 -प्रियंका चोपड़ा ने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है.

-रणबीर कपूर ने भी ऑर्गन डोनेशन  का संकल्प लिया है.

-सुनील शेट्टी ने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया है.

1.5 लाख किड़नी की जरूरत मिलती सिर्फ 3 हजार 

भारत में, जीवित और मृत लोग कानूनी तरीके से अंग दान कर सकते हैं. देश में हर साल 1.5 लाख किड़नी की जरूरत पड़ती है, जबकि 3 हजार ही मिल पाती है. करीब 25 हजार नए लीवर की एवज में सिर्फ 800 ही मुहैया हो पाते हैं वहीं 60 लाख नेत्रहीनों लोगों को आंखों की जरूरत है लेकिन 22, 384 लोग ही देख पाते हैं. आपको जानकार हैरानी हो सकती है कि सबसे ज्यादा आबादी के मामले में दूसरे नंबर पर आने वाले भारत में केवल 0.1% लोग ही खुद को अंग दान के लिए रजिस्‍टर करते हैं. 

कौन कर सकता है अंगदान?

कोई भी व्यक्ति जो एचआईवी, कैंसर, या किसी हृदय और फेफड़ों की बीमारी जैसी किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित नहीं है, अपनी उम्र, जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपनी मर्जी से अंग दान कर सकता है. एक व्यक्ति 18 वर्ष की आयु के बाद ऑर्गन डोनेट कर सकता है.

कैसे शुरू हुआ विश्व अंग दान दिवस?

अमेरिका में सबसे पहले1954 को ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया गया था. अमेरिका के डॉ जोसेफ मरे ने 1990 में जुड़वां भाइयों रोनाल्ड ली हेरिक और रिचर्ड हेरिक की किडनी ट्रांसप्लांट की थी. इसके लिए डॉ. जोसेफ को फिजियोलॉजी और मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

ऑर्गन डोनेशन के लिए कई जगह कर सकते हैं संपर्क

अगर आप ऑर्गन डोनेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए कई संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं.   www.rnos.org, www.notto.nic.in या mohanfoundation.org रजिस्टर कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800114770, 18001037100 पर संपर्क कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद जारी कार्ड की जानकारी परिजनों को दें ताकि वे ब्रेनडेड होने पर जानकारी हॉस्पिटल को दे सकें.

कब कर सकते हैं ऑर्गन डोनेशन

जन्म से लेकर 65 वर्ष तक के व्यक्ति जिन्हें ब्रेन डेड घोषित किया जा चुका हो, उनका ऑर्गन डोनेशन किया जा सकता है. ब्रेनडेड साबित होने या मृत्यु के बाद कितने घंटे में कौन सा अंग ट्रांसप्लांट हो जाना चाहिए यह जानना जरूरी है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से पहले क्या होता है? जानिए किस उम्र के बाद बढ़ जाता खतरा

World Organ Donation Day 2024 who can donate organs myths and facts about organ donation
Advertisment