'आई लव यू फॉरएवर एवर एंड एवर', Saiyaara फिल्म के वो 5 रोमांटिक डायलॉग जिससे इंप्रेस हो जाएगा आपका पार्टनर

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रोमांटिक फिल्म सैयारा ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. फिल्म के डॉयलॉग्स और लव स्टोरी ने फैंस को भावुक कर दिया है. फिल्म ने हफ्ते भर में 200 करोड़ कमा लिए है.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रोमांटिक फिल्म सैयारा ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. फिल्म के डॉयलॉग्स और लव स्टोरी ने फैंस को भावुक कर दिया है. फिल्म ने हफ्ते भर में 200 करोड़ कमा लिए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Saiyaara

Saiyaara

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़  का आंकड़ा पार कर लिया है, तो वहीं भारत में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से थोड़ी दूर है. वहीं वीकेंड पर यह कलेक्शन भी सैयारा अपने नाम कर लेगी. फिल्म के कुछ डायलॉग्स बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले हैं. आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने के लिए ये डायलॉग्स यूज कर सकते हैं. 

Advertisment

'आई लव यू फॉरएवर एवर एंड एवर'

कृष कपूर का यह डायलॉग मोहब्बत की गहराई को बयां करता है. वहीं जब कोई इंसान किसी दूसरे इंसान से सच्चा प्यार करता है, तो उससे जीवन भर साथ निभाने का वादा करने के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल करता है. आप भी इन डयलॉग की मदद ले सकते हैं. 

'सैयारा मतलब तारों में एक तन्हा तारा'

फिल्म में वाणी का यह डायलॉग प्यार की गहराई और इमोशन को बयां करता है. 'सैयारा- एक ऐसा तारा जो अकेला है, पर अपने भीतर दूसरों की लाइफ को रोशन करने की ताकत रखता है.' जब आप अपने पार्टनर को यह बताना चाहते हों कि आपके लिए पार्टनर का साथ कितना प्यारा और जरूरी है या फिर आप उन्हें अपने जीवन में छाई निराशा के बीच एक रोशनी की तरह देखते हैं तो ये डायलॉग आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक खूबसूरत तरीका हो सकता है.

'अपने प्यार के लिए खुद को खत्म मत कर लेना'

फिल्म का यह डायलॉग कृष कपूर के पिता वरुण बडोला उससे कहते हैं. अक्सर रिश्तों में जब सब कुछ टूटने-बिखरने लगता है तो इंसान खुद को सबसे पहले नुकसान पहुंचान की कोशिश करने लगता है. ऐसे में यह डायलॉग काफी काम आता है कि अपने प्यार के लिए खुद को खत्म मत कर लेना.

'अभी भी कुछ पल बाकी हैं मेरे पास'

फिल्म में जब वाणी कृष के साथ अपना रिश्ता खत्म होने के बाद भी दिल में एक उम्मीद बनाए रखती है. जिंदगी में जब कोई इंसान आपकी लाइफ से दूर जा रहा होता है और आप उसे खोना नहीं चाहते हैं तो यह डायलॉग वहां काम आ सकता है. 

'कृष आई लव यू'

कृष कपूर अहान पांडे का ये डायलॉग प्यार में डूबे हर उस व्यक्ति के लिए है, जो अपनी भावनाएं खुलकर एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं. फिल्म का यह डायलॉग सारा प्यार, सारी दुनिया चिल्ला-चिल्ला के बोले...कृष, आई लव यू. जहां इमोशन अपने चरम पर होते हैं.

 

Entertainment News in Hindi lifestyle News In Hindi relationship tips best Relationship tips Saiyaara Saiyaara Box Office Collection Saiyaara dialogues Saiyaara Movie Romantic Dialogues
      
Advertisment