/newsnation/media/media_files/2025/01/06/Zt59pstzQ4Ynq03d0nip.jpeg)
Wedding Trends 2025
2025 Indian Wedding Trends: हर साल शादियों में नए-नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं. 2025 में शादियों के कुछ हटके ही ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे. अगर आप भी 2025 में शादी करने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें. वेडिंग प्लानर्स के अनुसार 2025 की शादियां 2024 से ज्यादा भव्य और क्रिएटिव होने वाली हैं.इस साल ब्राइडल की रॉयल एंट्री से लेकर शादी के कार्ड पर QR कोड तक देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं शादियों में पारंपरिक रिति-रिवाज के साथ-सा मॉडर्न टच और पर्सनलाइज्ड प्लानिंग भी देखने को मिलेगी.
रॉयल थीम वाली शादियां
2025 में रॉयल थीम वाली शादियां होंगी. इसमें दुल्हन जयमाल के लिए स्टेज पर अगल ही अंदाज में विंटेज कार से भी एंट्री ले सकती हैं. दूल्हा- दुल्हन एंट्री के दौरान वॉटरफॉल, फायरवर्क्स और ड्रोन शो भी देखने को मिलेगा.
शादी के कार्ड पर QR कोड
आपने अब तक बहुत क्रिएटिव शादी के कार्ड देखे होंगे. लेकिन 2025 में होने वाली शादियों के इनविटेशन कार्ड पर आपको QR कोड भी नजर आएगा. इसमें गेस्ट्स वेडिंग से जुड़ी डीटेल देख पाएंगे.
पोल्की एंड कुंदन ज्वेलरी
2025 में पोल्की एंड कुंदन ज्वेलरी ट्रेंड में रहेगी. इसमें अनकट डायमंड और कांच से बनी ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जाएगी.
नो-मेकअप लुक
2025 में शादियों में दुल्हन का नो-मेकअप लुक ट्रेंड में छाया रहेगा. नैचुरल और फ्रेश लुक में दुल्हन नजर आएंगी.
ब्लैक आउटफिट
यूं तो शुभ कार्यक्रमों में काला रंग पहना नहीं जाता है. लेकिन 2025 में होने वाली दुल्हन आपको सगाई में ब्लैक आउटफिट पहने दिखेंगी.
इंडो वेस्टर्न लुक
2025 में मिरर और फ्लोरल वेल ट्रेंड करेंगे. इसमें इंडो वेस्टर्न लुक को ज्यादा पसंद किया जाएगा. इससे हिसाब से ही आउटफिट डिजाइन किए जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान