/newsnation/media/media_files/RFWdG9Hki2PnhgTydQRl.jpeg)
five places to visit in rishikesh
/newsnation/media/media_files/U8mFFhd0kJGc6zgN90i0.jpeg)
राम झूला
ऋषिकेश का राम झूला सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. 450 फीट लंबा राम झूला गंगा नदी के ऊपर स्थित है. झूले को साल 1986 में PWD ने बनवाया था.
/newsnation/media/media_files/EJRTNUQeRUjZjNYnH1iD.jpeg)
नीरगढ़ झरना
पहाड़ी घाटियों में स्थित नीलगढ़ झरना ऋषिकेश का एक छिपा खजाना है. एडवेंचर लवर और प्रकृति प्रेमियों के लिए नीरगढ़ झरना बहुत अच्छी जगह है. यह लक्ष्मण झूला से पांच किमी दूरी पर है.
/newsnation/media/media_files/woFPJy3yYaQd7cUgPIwq.jpeg)
राजाजी नेशनल पार्क
सी राजगोपालाचारी के नाम पर इस पार्क का नाम राजाजी नेशनल पार्क रखा गया. यह उत्तराखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व है जहां आप वाइल्डलाइफ सफारी की आनंद ले सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/1GGT4jqrqRN7CjOwjS3N.jpeg)
त्रिवेणी घाट
त्रिवेणी घाट गंगा, यमुना और सरस्वती, तीनों नदियों का संगम है जहां हर शाम 'महा आरती' होती है. इसे देखने के लिए हजारों लोग शाम को त्रिवेणी घाट में जमा होते हैं.
/newsnation/media/media_files/rXTMcipXu3WOdE0rxCkT.jpeg)
बीटल्स आश्रम (चौरासी कुटिया)
यहां जाकर आप योग और ध्यान कर सकते हैं. राजाजी जंगल क्षेत्र में स्थित चौरासी कुटिया जाने के लिए आपको राम झूला से महज 5 मिनट ड्राइव करना होगा. इस आश्रम को बीटल्स आश्रम भी कहा जाता है.