/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-2026-1-2026-01-26-17-02-36.jpg)
Republic Day 2026
Republic Day 2026: हरिद्वार स्थित पतंजलि वेलनेस, फेस-2 में 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के परमाध्यक्ष स्वामी रामदेव और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. स्वामी रामदेव ने अपने संबोधन में स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा, स्वदेशी अर्थव्यवस्था और सनातन जीवन पद्धति को मजबूत बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता ही भारत को वैश्विक स्तर पर शक्तिशाली बनाएगी.
वैश्विक चुनौतियों पर जताई चिंता
स्वामी रामदेव ने दुनिया में बढ़ते तनाव और आर्थिक दबावों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कई देशों में टैरिफ और सत्ता से जुड़े विवाद बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में भारत को एकजुट और मजबूत बनना होगा. उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक, सैन्य, सामाजिक और आध्यात्मिक शक्ति के रूप में आगे बढ़ना चाहिए, ताकि दुनिया भारत से प्रेरणा ले सके.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-2026-2026-01-26-17-02-25.jpeg)
एकता और अखंडता पर जोर
स्वामी रामदेव ने देशवासियों से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जाति, भाषा, प्रांत या समुदाय के नाम पर किसी भी तरह का विभाजन देश को कमजोर करता है. उनका कहना था कि सभी भारतीय एक ही परंपरा और संस्कृति के उत्तराधिकारी हैं. इस भावना के साथ आगे बढ़ने पर ही भारत विश्व मंच पर मजबूती से खड़ा हो पाएगा.
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की अपील
स्वामी रामदेव ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा और पासपोर्ट की प्रतिष्ठा तभी बढ़ेगी, जब देश आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को देश की समृद्धि की कुंजी बताया. स्वामी रामदेव ने गौ-आधारित कृषि और जीवनशैली को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इससे न केवल संस्कृति मजबूत होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सहारा मिलेगा. उन्होंने लोगों से गौ-संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-2026-01-26-17-03-21.jpeg)
आचार्य बालकृष्ण का संदेश
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है. उन्होंने युवाओं से बड़े लक्ष्य तय करने और देश को आगे ले जाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. उनका कहना था कि देश को विश्वगुरु बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.
यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: 10 रुपये में मिलने वाली ये चीज वजन घटाने में है सबसे मददगार, आचार्य बालकृष्ण से जानें खाने का सही तरीका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us