/newsnation/media/media_files/2025/06/20/s-2025-06-20-12-37-10.png)
Relationship Tips (Social Media)
Relationship Tips: शादी एक पवित्र बंधन तो होता ही है, लेकिन यह सबसे खूबसूरत तब होता है जब शादी करने वाले दोनों के बीच विश्वास, समझ और स्पष्ट संवाद हो. आज के समय में सिर्फ प्यार या घरवालों की मर्जी से की गई शादियां बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं होती हैं. चाहे आपकी शादी लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, शादी से पहले कुछ ऐसे सवाल हैं जिन पर आपको अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए. वरना शादी की पहली रात ही सबकुछ बदल सकता है. इसलिए समझदारी इसी में है कि पहले से ही उन बातों के बारे में जान लें जो आगे चलकर आपकी शादी को खराब कर सकती हैं. आइए जानते हैं शादी से पहले लड़की से क्या पूछना चाहिए...
क्या आप भी शादी के लिए तैयार हैं?
क्या तुम भी शादी के लिए तैयार हो? यह सवाल बहुत आसान लगता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण भी है. कई बार लड़कियां पारिवारिक दबाव या सामाजिक कारणों से हां तो कह देती हैं, लेकिन दिल से तैयार नहीं होतीं. ऐसे में शादी के बाद रिश्ता खराब हो सकता है. जब दोनों पार्टनर मानसिक रूप से तैयार होते हैं, तो विवाह सफल होता है.
क्या आप किसी रिलेशनशिप में रही हो?
हालांकि यह सवाल थोड़ा व्यक्तिगत होता है, लेकिन इससे भरोसा बढ़ता है. अगर वह पहले किसी के साथ रिलेशनशिप में थी, तो उसके विचार, अपेक्षाएं और भावनाएं आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाती हैं. इससे भविष्य में अचानक व्यक्तित्व संबंधी कोई समस्या नहीं आती.
फिजिकल रिलेशनशिप को लेकर क्या सोचती हैं?
शादी के बाद फिजिकल इंटिमेसी एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपकी होने वाली पत्नी इस विषय पर क्या सोचती है? वह कितनी खुली हुई है? उसके लिए क्या फिजिकल बॉन्डिंग है या नहीं? इससे आप दोनों के बीच उलझन से बचा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
करियर को लेकर क्या है प्लान?
अगर वह करियर ओरिएंटेड है, तो विवाह के बाद वह अपना प्रोफेशन कंटिन्यू करना चाहेंगी. इस पर स्पष्ट बातचीत जरूरी है ताकि शादी के बाद कोई भी अपनी मर्जी से सहमत न हो. ऐसे में दोनों के बीच मानसिक शांति और समझदारी होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.