Relationship Tips: जब एक लड़का और लड़की शादी के बंधन में बंधते हैं तो उनके आसपास न सिर्फ प्यार होता है बल्कि प्यार भरी बातें भी होती हैं. मतलब सब अच्छा रहता है. वहीं अपना घर छोड़कर कर आई लड़की भी अपने नए परिवार को संभालने में व्यस्त हो जाती है. ताकि ससुराल वालों के साथ-साथ उसका पति भी हंसी खुश से रहे. शुरुआत के कुछ दिनों में तो सब अच्छा रहता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है, ससुराल वालों के साथ बहू के रिश्ते में थोड़ी खटास आ जाती है. हालांकि ऐसा सभी मामलों में नहीं होता है, लेकिन कुछ मामलों में ये विवाद देखने को मिलता है. इससे न केवल महिला की मानसिक शांति भंग हो जाती है, बल्कि वह जीना भी नहीं चाहती.
ससुराल में गॉसिप करने वाली सास
नए जमाने में सास-बहू के रिश्ते में काफी बदलाव आ गया है. ससुराल में कुछ सास अपनी बहू को बेटी जैसी रखती हैं. लेकिन कहीं-कहीं सास ऐसी हैं जो अपनी बहुओं की बुराई करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. उसकी बहू उसके लिए कुछ भी करती है लेकिन वह उसे कभी पसंद नहीं करती है. ऐसी स्थिति में लड़की अंदर ही अंदर घुटती रहती है. वह चाहकर भी अपनी भावनाएं किसी के साथ साझा नहीं कर पाती है. तकलीफ तब और बढ़ जाती है जब वह अपने पति से भी बातें शेयर नहीं कर पाती है.
ससुराल में साथ ना देने वाली ननद
अगर ससुराल में अच्छी ननद मिल जाए तो तालमेल बिठाना आसान हो जाता है. एक अच्छी ननद होने से सास के साथ भी रिश्ता बेहतर होता है। वहीं, जब आपकी भाभी से आपके रिश्ते अच्छे नहीं हों तो ससुराल में बनकर रहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कुछ ननदें ऐसी होती हैं जो सास-बहू के रिश्ते में हमेशा खटास पैदा करती रहती हैं.
पति का अलग महिला के साथ अफेयर
शादी के बाद कोई भी महिला अपने पति का अफेयर नहीं देख सकती. ऐसे में जब महिला को पता चलता है कि उसका अपने पति के साथ किसी तरह का अफेयर चल रहा है तो वह घुट-घुट कर जीती है. कोई भी महिला पति के अफेयर को सहन नहीं कर सकती.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)