Relationship Tips: सास से अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहती हैं तो भूलकर भी न कहें ये 5 बातें, बिगड़ सकता है रिश्ता

Relationship Tips: सास-बहू का रिश्ता अक्सर प्यार और तकरार का होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ शब्द इस रिश्ते को पूरी तरह बदल सकते हैं? आइए, जानें वो 5 बातें जो कभी नहीं कहनी चाहिए, वरना रिश्ता खराब हो सकता है.

Relationship Tips: सास-बहू का रिश्ता अक्सर प्यार और तकरार का होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ शब्द इस रिश्ते को पूरी तरह बदल सकते हैं? आइए, जानें वो 5 बातें जो कभी नहीं कहनी चाहिए, वरना रिश्ता खराब हो सकता है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
mother in law and daughter in law relationship 5 things you should never say to avoid conflict

Relationship Tips: सास से अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहती हैं तो भूलकर भी न कहें ये 5 बातें, बिगड़ सकता है रिश्ता

Relationship Tips: सास-बहू का रिश्ता हर घर में खास माना जाता है, लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी बातों से यह रिश्ता बिगड़ जाता है. यहां पर सास-बहू दोनो को समझना चाहिए कि दोनों को एक-दूसरे को समझना और इज्जत देना बहुत जरूरी है. कई बार बहू अपनी सास से कुछ ऐसी बातें कह देती है, जिनसे रिश्ता बिगड़ जाता है. तो चलिए जानते हैं, वो कौन सी बातें हैं, जो बहू को अपनी सास से कभी नहीं कहनी चाहिए.

सास से क्या न कहें

आपने अपने बेटे को क्या सिखाया है?

Advertisment

ऐसा कहना आपकी सास को बुरा लग सकता है. इससे ऐसा लगता है कि आपने उनके बेटे को ठीक से पाला नहीं. इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं. ये कहने से बचना चाहिए.

आपकी वजह से हमारा झगड़ा होता है

यह वाक्य आपकी सास को सीधे तौर पर दोषी ठहराता है. इससे यह लगता है कि आपकी शादी के बाद जितने भी झगड़े होते हैं, उसके लिए सिर्फ सास ही जिम्मेदार हैं, जो कि गलत है.

आपके बेटे को आपसे बेहतर जानती हूं मैं

ऐसा कहकर आप अपनी सास के अनुभव और राय का अपमान कर रही हैं. इससे सास को दुख हो सकता है और वे आपसे नाराज हो सकती हैं.

अपने बच्चों को खुद संभाल सकती हूं मैं

जब आप सास की मदद को नकारती हैं तो यह उन्हें बुरा लगता है. वे महसूस कर सकती हैं कि आप उन्हें बेकार समझती हैं. ऐसा बोलने से बचना चाहिए.

आपको सिर्फ मेरी गलतियां ही नजर आती हैं

यह बात सास को यह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि वे हमेशा आपकी गलतियां ही देखती हैं. इससे रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है.

रिश्ते को बेहतर कैसे बनाएं

  • अपनी सास की अच्छाइयों को पहचानें और उनकी तारीफ करें.
  • अपनी भावनाओं को सच्चाई से, लेकिन सम्मान के साथ व्यक्त करें.
  • किसी भी समस्या को सास के साथ मिलकर सुलझाने की कोशिश करें. एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें.
  • रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए धैर्य रखें और समय के साथ एक-दूसरे को समझें.

सास-बहू का रिश्ता प्यार, समझ और इज्जत से मजबूत बन सकता है. बस इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें 

यह भी पढ़ें:बाजरे की रोटी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए? यहां जानिए नहीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान

relationship tips Relationship Tips in hindi best Relationship tips
Advertisment