Jaya Kishori Marriage Dream: अधूरा रह गया जया किशोरी का सपना! इस उम्र में शादी करना चाहती थीं

Jaya Kishori Marriage Dream: शादी की उम्र में तो सब शादी के सपने देखते हैं, लेकिन कथावाचक जया किशोरी ने बचपन से ही बस एक सपना देखा था जो अब तक अधूरा है. वो किस उम्र में शादी करना चाहती थीं आइए जानते हैं.

Jaya Kishori Marriage Dream: शादी की उम्र में तो सब शादी के सपने देखते हैं, लेकिन कथावाचक जया किशोरी ने बचपन से ही बस एक सपना देखा था जो अब तक अधूरा है. वो किस उम्र में शादी करना चाहती थीं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
jaya kishori kathavachak and know about motivational speekar fees age education

Jaya Kishori Photograph: (News Nation)

Jaya Kishori Marriage Dream: जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जीवन में सफलता के लिए जो भी मापदंड होते हैं वो उन सब पर खरी उतरती हैं. आज वो जो चाहें, जहां चाहें सब पा सकती हैं. लेकिन फिर भी उनकी एक ख्वाहिश ऐसी है जो इस मेहनत के कारण पीछे छूट गयी. हर सफलता की भी एक कीमत होती है. जया किशोरी जब स्कूल में पढ़ती थी तो वो शादी के सपने देखा करती थी. उन्होने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वो इतनी प्रसिद्ध कथावाचक बनेंगी, यूट्यूब पर उनका इतना नाम होगा और जमकर पैसे कमाएंगी. उनका तो उस उम्र में बस एक ही सपना था कि वो इस उम्र में आते ही शादी कर लेंगी. 

Advertisment

मीडिया में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने अपने मन की बात शेयर की. उन्होने बताया कि जब वो स्कूल में पढ़ा करती थी तो वो ये सोचती थी कि 20-21 की उम्र में आते ही वो शादी कर लेंगी और फिर दुनिया घूमेंगी. लेकिन आज उनके साथ पढ़ने वाले ज्यादातर दोस्तों की शादी हो चुकी है. वो अब जया किशोरी से जब शादी के बारे में पूछते हैं कि वो कब शादी करेंगी तो उनके पास इसका जवाब नहीं होता. मजाक में कई दोस्त उनसे ये भी कहते हैं कि शायद उन्हें जया की शादी में अपने बच्चों के साथ आना पड़े. 

अब शादी किस उम्र में होगी, शादी होगी या नहीं होगी फिलहाल कथावाचक जया किशोरी इस बारे में नहीं सोचती. उनका मानना है कि जब ये समय आना होगा तो आकर ही रहेगा और अगर उनकी किस्मत में शादी नहीं लिखी तो वो उसमें कुछ नहीं कर पाएंगी. 

वो मानती हैं कि हैप्पीनेस शादी से या काम से नहीं आती. वो खुद से आती है. बस लाइफ चल रही है ये काफी है. सिर पर छत है, अच्छा खाना है परिवार साथ में है ये बहुत है. 

jaya kishori Jaya Kishori Secrets jaya kishori relationship tips jaya kishori news
      
Advertisment