Relationship Tips: आपकी पक्की सहेली, जो हो सकती है आपके रिश्ते के लिए खतरनाक रखे पति से दूर

Relationship Tips: हर लड़की की जिंदगी में सहेलियां काफी खास होती है. मां- बाप के बाद जो हमारे दोस्त होते है, वो काफी खास होते है. वहीं कुछ दोस्त ऐसे होते है. जो हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देते है.

Relationship Tips: हर लड़की की जिंदगी में सहेलियां काफी खास होती है. मां- बाप के बाद जो हमारे दोस्त होते है, वो काफी खास होते है. वहीं कुछ दोस्त ऐसे होते है. जो हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
untitled (11)


Relationship Tips: जिंदगी में हर कोई चाहता है कि बस अच्छे दोस्त मिल जाते है, तो सब मिल जाता है. वहीं कुछ दोस्त ऐसे होते है, जो हमारी अच्छी खासी जिंदगी को बर्बाद कर देते है. वहीं अगर दोस्त अच्छे मिल जाएं तो वो हमारी लाइफ में एक सपोर्ट सिस्टम के रूप में हमारा साथ देते है. जिससे हम अपनी लाइफ की सारी बातें शेयर कर सकते हैं. वहीं कुछ सहेलियां ऐसी भी होती है. जो अच्छी खासी खुशहाल जिंदगी को नर्क बना देते है. इन दिनों इस तरह की बातें ज्यादा देखने को मिल रही है. जहां सहेली ही अपनी दूसरी सहेली की जिंदगी को नर्क बना देती है. अगर आपकी दोस्त भी ऐसी है, तो आज ही उससे दूरी बना लें. 

Advertisment

परवरिश पर कमी निकाले 

अगर आपकी कोई दोस्त ऐसी है, जो आपकी परवरिश करने को लेकर हमेशा कमी निकालती है या फिर अपने हिसाब से आपको सलाह देती है और अपनी बातों में इस तरह फसाती है कि आप उसकी बातों में आ जाएं. अगर आपकी कोई ऐसी सहेली है, तो आप उससे अभी दूरी बना लें क्योंकि वह आपको धीरे धीरे आपके परिवार और बच्चों से दूर कर रही है और आपकी जिंदगी को खुद के काबू में ले रही है, तो उससे दूरी बना लें. 

हमेशा आपको भड़काएं 

आप अपनी सहेली को बताते छोटी सी  बात हो, लेकिन वो उस छोटी सी बात को राई के पहाड़ जितना बढ़ा देती है, तो वह नागिन है, जो आपको बर्बाद करने के बारे में सोच रही है. अगर आप अपनी सहेली के भड़काने के बाद भड़क जाते है, तो आपके घर में आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहेंगे और आपकी शादी तलाक तक पहुंच जाएगी. 

चेहरे पर ना जाएं 

कहीं बार भोले चेहरे वाली लड़की ही जिंदगी बर्बाद कर देती है. आप कभी भी चेहरा देखकर किसी भी लड़की से दोस्ती ना करें. पहले उसको अच्छे से जान लें. तभी उसे अपनी लाइफ के बारे में कुछ बताएं. 

पति के कुछ ज्यादा ही करीब आएं 

अगर आपकी सहेली आपके पति के कुछ ज्यादा ही करीब आ रही है, तो आप उससे दूरी बना लें. अपनी सहेली को उसकी लिमिट बताएं और उसे अपने पति से दूर रखें. ऐसी सहेली कब आपकी जिंदगी में नागिन बनकर आपको डस जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा. जिसके बाद आपका भी हाल कब पायल जैसा हो जाएगा.

relationship tips sign of fake friends girl friendship
      
Advertisment