आखिर क्यों उन्हीं लोगों से प्यार कर बैठते हैं हम? जिनका किस्मत में नहीं होता साथ

Relationship Tips In Hindi: कई लोगों के दिमाग में एक बात तो जरूर आई होगी की जिन लोगों पर हमारा दिल अक्सर आता है, वो हमारी किस्मत में क्यों नहीं होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Relationship Tips

Relationship Tips Photograph: (Social Media)

Relationship Tips In Hindi:  प्यार एक ऐसी फीलिंग है, जिसे आप चाहकर भी भूल नहीं सकते और खुद से अलग नहीं कर सकते हैं. अक्सर हम किसी ऐसे से प्यार कर बैठते है, जिनका साथ हमारी किस्मत में नहीं लिखा होता है. उनका और हमारा साथ तो होता है, लेकिन कुछ दूर तक ही लिखा होता है. इस फीलिंग को ज्यादातर लोगों ने एक बार तो महसूस किया होगा. कई बार हम किसी से इस तरह अटैच हो जाते हैं कि हम उनके साथ पूरी जिंदगी सोच लेते हैं, लेकिन एक मोड़ ऐसा आता है जहां हमारे रास्ते अलग हो जाते हैं. ऐसा क्यों होता है आइए आपको बताते है.

Advertisment

समय

समय कुछ भी कर सकता है और करवा सकता है. जब भी लोगों के मन में यह सवाल आता है, तो लोग उसे सलाह देते हैं कि आपका पार्टनर आपके नसीब में इसलिए नहीं है, क्योंकि आपका सही हमसफर किसी और मोड़ पर मिलने वाला है. वहीं हमारी जिंदगी कई अलग मोड़ से गुजरती है और कहीं ना कहीं हम उससे मिल भी जाते है.

फीलिंग्स

अपनी फीलिंग्स पर काफी कम लोगों का कंट्रोल होता है. हम सिर्फ अपने दिल को यह समझा सकते हैं कि हमें किससे प्यार करना है और किससे नहीं. वहीं कभी-कभी हम उन लोगों की तरफ जल्दी अट्रैक्ट हो जाते हैं जो कि हमारी किस्मत में नहीं लिखे होते हैं और हम उनकी तरफ चले ही जाते हैं. 

तकदीर

तकदीर से बड़ा कुछ नहीं होता है. हमारी तकदीर हमें किसी और के लिए तैयार कर रही होती है, लेकिन हमारा मन वहीं अटक जाता है. जहां हमें रुकना नहीं चाहिए. जिसकी वजह से हम उन लोगों से जुड़ते हैं, जिनका हमारे साथ लंबा रिश्ता नहीं होता है. 

सीख

कुछ लोग हमारी जिंदगी में हमें सबक सिखाने के लिए आते हैं. वो आपको प्यार, दर्द, बिछड़ना सब कुछ सिखा कर जाते हैं और खुद को बेहतर बनाने के लिए सीख देकर चले जाते हैं.

प्यार

जो लोग हमारी किस्मत में नहीं होते हैं, तो हमें लगता है कि हमारा प्यार ही गलत है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. प्यार गलत नहीं होता है. आपका समय गलत होता है. आपकी परिस्थितियां गलत होती हैं. अगर कोई आपकी किस्मत में नहीं है, तो उसकी कोई ना कोई वजह तो जरूर होगी, शायद कोई और आपका इंतजार कर रहा होगा और कहते हैं कि किस्मत से ज्यादा ना किसी को मिला है और ना ही मिलेगा.

 

 

Psychology of Unrequited Love Relationship Tips in hindi relationship tips Good relationship tips new relationship tips love and relationships attracted to those we cant have Relationships and destiny
      
Advertisment