इस जगह किराए पर मिलती हैं Girlfriend, इन चीजों की दी जाती है सुविधा

यह दौर जनरेशन जेड (Gen Z) के जमाने का चल रहा है. इन दिनों आए दिन प्यार और रिलेशनशिप को लेकर नए-नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं, लेकिन कुछ देशों में आप गर्लफ्रेंड भी किराए पर ले सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Relationship Tips In hindi

Relationship Tips In hindi Photograph: (Freepik)

आज के दौर में लोग जिम्मेदारी और वादा निभाने से कतराते है. जिसके लिए ना जानें कौन-कौन से रिलेशनशिप स्टार्ट हो गए है. जिसमें सिचुएशनशिप है, फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स है और ना जाने कौन-कौन से रिलेशनशिप है. अगर किसी से प्यार हो जाएं, तो उससे खूबसूरत दुनिया में कुछ नहीं लगता है.  प्‍यार की कोई कीमत नहीं लगा सकता, लेकिन दुनिया की एक जगह ऐसी है जहां पर प्यार की कीमत लगाई जाती है. आइए आपको बताते है उस देश के बारे में. यह चीन, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में  यह काफी नॉर्मल हो चुका है. इन देशों में अलग-अलग ऐप्स के जरिए अपनी पसंद के अनुसार आप कुछ समय के लिए गर्लफ्रेंड्स को किराए पर बुक कर सकते हैं. 

Advertisment

सोशल इंटरैक्शन की सुविधा

दरअसल, जापान में इस सेवा की शुरुआत कुछ कंपनियों ने की थी. यहां लड़कियां ग्राहकों के साथ समय बिताती हैं. इसमें सिर्फ एक सोशल इंटरैक्शन की सुविधा दी जाती है. यानी इन गर्लफ्रेंड का काम कस्टमर के साथ डिनर डेट पर जाना, फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करना, मूवी देखना, शॉपिंग करना, ट्रैवल या फिर सिर्फ बातचीत करने तक ही सीमित होता है.

क्या है कीमत

वहीं, कीमत की बात करें तो आमतौर पर 1 घंटे के लिए  4,000 येन (करीब 2508.80 रुपये) से लेकर 10,000 येन (करीब 6,273 रुपये) तक चार्ज किया जाता है. दिनभर के लिए ये किराया 30,000 से 50,000 येन तक शुरू होता है. वहीं, ट्रैवल, मूवी टिकट, खाना-पीना जैसी सुविधाओं का खर्च भी क्लाइंट को अलग से देना होता है. 

क्यों दी जाती है सर्विस

यह सर्विस जापान में 20 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. जिन लोगों का कोई लवर नहीं है या जो पहले कभी डेट पर नहीं गए, वे इस ऐप का लुत्‍फ उठाते हैं.इस सर्विस को शुरू करने के लिए पीछे की वजह लोगों का अकेलापन दूर करना है. लेकिन यह ऐप किसी रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए नहीं है. यह सच है कि कभी कभी लोग अपनी जॉब में पैसा कमाने में इतने बिजी हो जाते हैं, कि उन्‍हें प्रोफेशनल के आगे अपनी पर्सनल लाइफ नजर ही नहीं आती. कभी-कभी जब वे दुखी होते हैं, तो उनकी मदद उनके दोस्‍त या परिवार वाले भी नहीं कर सकते. ऐसे में किसी की जरूरत होती है, जो उनके दुख को दूर करने में उनकी मदद करे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

किराए पर लड़कियां कहां मिलती है shocking news girlfriend on rent Rental GF-BF rental girlfriend japan rent a girlfriend relationship
      
Advertisment