/newsnation/media/media_files/2024/11/11/85Z473m32bAj9lUXcysH.jpg)
Relationship Tips
/newsnation/media/media_files/2024/11/11/AjaikI66HgsyyxXZ53B0.jpg)
कम्यूनिकेशन गैप न आने दें
आपके बीच में चाहे जितना भी लड़ाई-झगड़ा होता है इसके बाद भी कम्यूनिकेशन गैप न आने दें. जहां आपकी बात बंद हो जाती है, वहां कम्यूनिकेशन गैप आ जाता है जो रिलेशनशिप में दूरी ला देता है. इसलिए एक-दूसरे से रेगुलर बात करें.
/newsnation/media/media_files/2024/11/11/Va1XbfiJX5ytTRVSzDkF.jpg)
बहस करने से बचें
तुम कहां गई थी, मुझे कॉल करके बताया क्यों नहीं, यहां क्यों गईं, वहां क्यों गईं! ऐसी कई बेमतलब की बातों पर लड़के से लड़कियों से लड़ने लगते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो
/newsnation/media/media_files/2024/11/11/GfgOsPB7KVfQKonqpEF7.jpg)
समय जरूर दें
अगर आपके बीच में लड़ाई-झगड़ा होता है तो एक-दूसरे को समय जरूर दें. कई बार कपल्स समय के साथ एक-दूसरे को समय देना बंद कर देते हैं जिससे उनके रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रहती. अपनी यादों को ताजा बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को वक्त दें.
/newsnation/media/media_files/2024/11/11/rKFKMFMMt88c7Pb8FmDx.jpg)
लड़की की लव लेंग्वेज सीखें
लड़कों को कोशिश करनी चाहिए कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की लव लेंग्वेज सीखें. हर किसी के प्यार करने का तरीका अलग-अलग होता है. अगर आप अपनी पार्टनर की प्यार वाली इस लेंग्वेज को सीख जाएंगे तो आपके दिल के तार ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएंगे. इसलिए लड़की की लव लेंग्वेज सीखें.
/newsnation/media/media_files/2024/11/11/3uXmTjHTJXugcqnA5mdy.jpg)
पार्टनर की बात सुनें
लड़कों को कोशिश करनी चाहिए की वो अपनी पार्टनर की बात जरूर सुनें. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि वे लड़की की बात को न सुनते हुए, अपनी ही बात मनवाने की कोशिश करते हैं.