करवा चौथ पर माधुरी दीक्षित के लुक को करें रीक्रिएट, पहले ही साड़ी करा लें तैयार
Karwa Chauth Saree Look:पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस खास दिन के लिए आप धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की इन खूबसूरत साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं, तो माधुरी की इस सिक्वेंसिंग साड़ी को ट्राई करें. यह साड़ी एकदम यूनिक है और इसे पहनकर आप सबकी नजरों में आ जाएंगी.
2/6
माधुरी का इन साड़ी में लुक का तो हर कोई दिवाना है. इससे आइडिया लेकर आप करवा चौथ पर सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं.
3/6
माधुरी की ये साड़ी करवा चौथ पर आपको स्टाइलिश लुक दे सकती है. यह साड़ी इस खास दिन के लिए एकदम परफेक्ट है और आपको एक रॉयल फील देगी.
Advertisment
4/6
अगर आप हरा रंग पहनने की सोच रही हैं तो माधुरी की ये साड़ी परफेक्ट होगी. माधुरी ने इसे ईयररिग्स के साथ पेयर किया है जिसमें वे काफी प्यारी दिख रही हैं.
5/6
ये साड़ी त्योहार के लिए परफेक्ट रहेगी. माधुरी ने इस साड़ी को ज्वेलरी के साथ पहना है. इस साड़ी में आप करवा चौथ पर एथनिक लुक पा सकती हैं
6/6
अगर आप कुछ अलग रंग पहनने की सोच रही हैं तो माधुरी की ये साड़ी परफेक्ट होगी. माधुरी ने इसे ईयररिग्स के साथ पेयर किया है जिसमें वे काफी प्यारी दिख रही हैं.