/newsnation/media/media_files/2024/11/06/Eq7IyLfFvJtAbh8EPBMn.jpeg)
rangoli designs for Chhath festival
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/rtrL1JPClL474jqZSjpI.jpeg)
हम यहां लोक आस्था के इस महापर्व पर छठ पूजा के आसान और मनमोहक डिजाइन्स लेकर आए हैं. रंगोली के ये डिजाइन आपके त्योहार का रंग और भी चटक कर देंगे.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/rTgznfY9g9M0plGeQ8GP.jpeg)
छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व कहा जाता है. यह पवित्रता, भक्ति और सूर्य देव को प्रार्थना करने का त्योहार है. हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/dmBs5nE3qEqh0ftlmdEp.jpeg)
पूर्वी यूपी और बिहार में छठ का पर्व सबसे बड़ा त्योहार है. छठ मनाने दूर दराज से लोग अपने गांव घर पहुंचते हैं. छठ का त्योहार चार दिनों तक मनाया जाता है. नहाय खाय से शुरू हो कर यह व्रत उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ समाप्त होता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/Ts8yqNJbeHeCUqTbTT6d.jpeg)
महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. छठ महापर्व पर भगवान सूर्य और माता छठी की पूजा की जाती है. इस साल आज 6 को खरना के बाद 7 को ढलते सूरत को अर्घ्य और 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/N6PvE80qPVELi8BUFftB.jpeg)
छठ के महापर्व पर घर से लेकर घाट तक पर रंगोली बनाई जाती है. अगर आप भी छठ के इस पावन पर्व पर रंगोली डिजाइन्स ढूंढ़ रही हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/mSpwCc4JrdU2lGdsJ4RG.jpeg)
आप यहां दिखाए डिजाइन में अपनी पसंद का डिजाइन चुनकर बना सकती हैं. इससे आपका ये त्योहार और भी यादगार बन जाएगा.