Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर घर को करें ऐसे डेकोरे, देखते ही ठहर जाएंगी नजर
रक्षाबंधन पर दूर-दूर से भाई-बहन एक-दूसरे से मिलने और त्योहार मनाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपका घर सुंदर लगे. यहां हम आपके लिए सजावट के आइडियाज लाए हैं. जिससे आपके घर पर सभी की नजरें ठहर जाएंगी.
रक्षाबंधन पर आप घर में रंगोली बनाकर सजा सकते हैं. आप रंगों के अलावा फूलों और पत्तों सें घर के मुख्य द्वार, सिटिंग हॉल और पूजा स्थल पर रंगोली बना सकते हैं. इससे घर खुशबू से महक उठेगा. साथ ही खूबसूरत भी दिखेगा.
2/5
बहन के लिए फोटो वॉल
रक्षाबंधन पर फोटो वॉल तैयार कर सकते हैं. दीवारों पर भाई बहनों से जुड़ी तस्वीरें, कोट्स लगा सकते हैं. यह न सिर्फ आपके घर को सुंदर लुक देगा बल्कि रिश्तों में मिठास भी घोलेगा. भाई या बहन को स्पेशल फील करवाएगा.
3/5
फूलों से करें दीवार की सजावट
त्योहार के लिए घर की दीवारों और सीढ़ियों की रेलिंग और दरवाजों को फूलों से सजा सकते हैं. इसके लिए आप ताजे फूलों और फुदने की लड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे सजावट से घर का माहौल खुशनुमा हो जाएगा.
Advertisment
4/5
लाइट से झिलमिला उठेगा घर
रंग बिरंगी लाइट की मदद से आप घर को सजा सकते हैं. इससे आपका घर लाइट से झिलमिला उठेगा. मार्केट में बहुत ही डिजाइनर लाइट्स और झालर बिकने लगे हैं. इन्हें आप बालकनी में भी लगा सकते हैं.
5/5
कलरफुल बैलून और लैंप्स लगाएं
घर को आप कलरफुल बैलून और लैंप्स से सजा सकते हैं. घर को सजावट के समान से सजना नहीं चाहते हैं तो आप अपने घर के पर्दे बदल सकते हैं. नए और कलरफुल बेडशीट, कुशन कवर लगा सकते हैं.