Basant Panchami पर लगाएं ये खास पौधा, पूरे साल घर में रहेगी सुख-शांति

Basant Panchami 2025: इस साल 3 फरवरी को बसंत पंचमी 2 शुभ योग में है. बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा होगी. उनकी पूजा करने से ज्ञान में वृद्धि होती है.

Basant Panchami 2025: इस साल 3 फरवरी को बसंत पंचमी 2 शुभ योग में है. बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा होगी. उनकी पूजा करने से ज्ञान में वृद्धि होती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Basant Panchami

Basant Panchami

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. इस पर्व पर देवी सरस्वती (goddess Saraswati) की पूजा-अर्चना की जाती है. स्कूलों में इस दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन पौधारोपण करने का भी विशेष महत्व होता है. अगर आप पूरे साल घर में सुख-शांति चाहती हैं तो इस दिन एक खास पौधा लगा सकती हैं. ऐसा करने से मां सरस्वती और लक्ष्मी दोनों की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

बसंत पंचमी के दिन कौन सा पौधा लगाना चाहिए?

Advertisment

मान्यता के अनुसार, घर में मोरपंखी का पौधा लगाना चाहिए. इसे विद्या का पौधा भी कहा जाता है. मोरपंखी का पौधा लगाने से घर में पैसों की तंगी नहीं आती है. जीवन में खुशियों का आगमन होता है. घर में नेगेटिव ऊर्जा कम होती है. 

मोरपंखी का पौधा लगाने के लिए किन चीजों की पड़ेगी जरूरत ?

मोरपंखी का पौधा लगाने के लिए आपको गमला, मिट्टी, बीज और खाद की जरूरत होगी. पौधे की कटिंग से भी इसे लगा सकते हैं. ये सामान आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाएंगे. आसपास किसी के घर से भी इसकी जड़ ले सकते हैं. इस दौरान आप पौधे की जड़ों का ही चुनाव करें. ध्यान रहे, गमला खरीदने के बाद उसे धोकर सुखा लें.

मोरपंखी का पौधे लगाने के लिए मिट्टी कैसे करें तैयार?

सबसे पहले पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करें. इसके लिए 50% कोको-पीट और 50% वर्मी कम्पोस्ट लें. केचुएं या गोबर इन दोनों में आप कोई भी खाद ले सकते हैं. मिट्टी और खाद दोनों को बराबर मात्रा में अच्छी तरह से मिक्स पॉटिंग तैयार कर लें. अब इस तैयार मिट्टी को गमले डाल दें. इसके बाद बीज या फिर कटिंग को लगा दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:तुलसी के पत्तों की चाय किसे नहीं पीनी चाहिए? यहां जानें, नहीं तो फायदे की जगह होंगे नुकसान!

basant panchami How to Grow Morpankhi plant on basant panchami Morpankhi and Vidya Plant kaha milega Morpankhi plant ugane ka aasan tarika
Advertisment