Advertisment

डिनर में तैयार करें टेस्टी वेज कबाब और रुमाली रोटी, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट्स का स्वाद

ये ऐसी डिश है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक बेहद मन से खाते है. वेज कबाब और रुमाली रोटी बनाना बेहद ही आसान है. इसे आप आसानी से रात के डिनर में तैयार कर सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Veg Kebab and Rumali Roti

Veg Kebab and Rumali Roti

Veg kabab recipe: बाहर का खाना न तो सेहत के लिए अच्छा होता है और न ही जेब कि लिए. ऐसे में अगर आपको कुकिंग आती है और वीकेंड परिवार के साथ गुजारने वाले हैं तो आप घर पर अपने हाथों से टेस्टी वेज कबाब और रुमाली रोटी बना सकते हैं. या फिर कोई मेहमान घर आ रहा है तो उन्हें भी ये खिलाया जा सकता है. ये ऐसी डिश है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक बेहद मन से खाते है. वेज कबाब और रुमाली रोटी बनाना बेहद ही आसान है. इसे आप आसानी से रात के डिनर में तैयार कर सकते हैं. आइए  जानते हैं कैसे करें इसे तैयार. 

Advertisment

वेज कबाब बनाने के लिए सामान

भीगे हुए काबुली चने- 1 कप

उबला आलू 

प्याज - 1

धनिया पत्ती - 2 टेबल स्पून बारीक कटी हुई

हरी मिर्च 

अदरक-लहसुन का पेस्ट - 1 टेबल स्पून

गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच

अमचूर पाउडर- 1 छोटी चम्मच

नमक - स्वादानुसार

तेल - तलने के लिए

ऐसे तैयार करें वेज कबाब 

वेज कबाब बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में उबले हुए चने डालकर उसे मैश करें. इसके बाद इसी कटोरे में उबले आलू को मैश करके डालें. जब दोनों चीजों को अच्छे से मैश कर लें तो इसमें लहसुन अदरक पेस्ट, नमक, काली मिर्च, धनिया, लाल मिर्च पाउडर डालकर सही से मिलाएं. इन सभी को मिलाकर नरम आटा गूंथ लें अब इनसे कबाब तैयार करें. जब ये बन जाए तो इसे एक पैन में तेल डालकर सेक लें. 

रुमाली रोटी बनाने का सामान

  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 कप मैदा
  • नमक
  • तेल
  • गूंथने के लिए आधा कप पानी 
  • थोड़ा-सा सूखा आटा

ऐसे करें तैयार

रुमाली रोटी बनाने के लिए सबसे पहले आटा, मैदा, नमक और एक चम्मच तेल को एक कटोरे में मिलाएं. अब इसका आटा गूंथ कर 20 मिनट के लिए रख दें. कुछ देर के बाद इसकी लोई तैयार करें और उससे पतली सी रोटी बनाएं. अब एक कढ़ाई को गैस पर उल्टा रखकर उसपर तेल की कुछ बूंद डालें और अब अपनी महीन रोटी को कढ़ाई पर रखकर सेकें. जब ये पक जाए तो इसे कबाब, प्याज और हरी चटनी के साथ परोसें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mughal Foods : मुगल लेकर आए थे भारत में खाने-पीने की ये 8 स्वादिष्ट चीजें

Rumali Roti veg kabab kaise banta hai veg kabab recipe in hindi veg kabab recipe
Advertisment