हरियाली तीज पर इस तरह तैयार करें आलता, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

तीज-त्योहारों पर हाथों में मेहंदी लगाई जाती है, तो पैरों में आलता लगाया जाता है. जिससे की पैरों की खूबसूरती ओर ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं कई महिलाएं तीज पर पैरों में आलता लगाती है अगर आप भी लगाने की सोच रही हैं तो यहां कुछ डिजाइन देख सकती है.

तीज-त्योहारों पर हाथों में मेहंदी लगाई जाती है, तो पैरों में आलता लगाया जाता है. जिससे की पैरों की खूबसूरती ओर ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं कई महिलाएं तीज पर पैरों में आलता लगाती है अगर आप भी लगाने की सोच रही हैं तो यहां कुछ डिजाइन देख सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
alta design

alta design Photograph: (Social Media)

27 जुलाई को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. जो खासतौर पर सुहागिनों के लिए होता है. इस दिन सुहागिनें व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती  हैं, जिसमें महिलाएं हाथों में मेहंदी और पैरों में आलता लगाती है. अगर आप भी लगाने की सोच रही हैं तो यहां कुछ डिजाइन देख सकती है. जिससे की आपके पैरों की खूबसूरती ओर ज्यादा बढ़ जाएगी. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

इस तरीके से तैयार करें आलता

इसको बनाने के लिए आप एक पुराना बर्तन जैसे गिलास ले लें और उसके अंदर दीया रख दें. इस दीये के ऊपर चीनी डालें. आपको चीनी दीये के चारों तरफ डालनी है. इसके बाद कोई ढक्कन लेकर दीये को कवर कर दें. आप बर्तन को ढककर ना रखें बल्कि आपको ढककन दीये के ऊपर रखना है. इसके बाद आप गिलास को आंच पर चढ़ा दें. इस गिलास के ऊपर एक कटोरी पानी भरकर रख दें. फिर धीमी आंच पर गिलास को 5 मिनट तक रखें. इसके बाद जब आप कटोरी हटाकर देखेंगे तो उस छोटे ढक्कन के ऊपर लाल  लिक्विड इकट्ठा हो जाएगा. इस लिक्विड में कुमकुम मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें और फिर आपको होममेड आलता तैयार हो जाएगा. 

पैरों में ऐसे लगाएं आलता 

अगर आपको अच्छे से यानी की क्लीन तरीके से आलता लगाना आता हैं तो आप इसे अनफिनिश्ड तरीके से आलता लगाए. इस तरह का लुक आप रूई से क्रिएट कर सकती हैं. इसमें आलता को उंगलियों पर लगाकर उसके ऊपर पतली तिल्ली से डिजाइन बनाए और पैरों में पायल और बिछिया पहनने से आपके पैरो में चार चांद लग जाएंगे. 

इसके अलावा आप असिमेट्रिकल डिजाइन में आलता भी ट्राई कर सकती है. यह देखने में  बेहद खूबसूरत दिखता है. गहरे रंग का यह आलता पैरों को बेहद कोंप्लिमेंट भी कर रहा है. 

अगर आप कुछ यूनिक तरह का आलता लगाना चाहती हैं तो आप लाल और सफेद रंग से पैरों में आलता लगा सकती हैं. इस डिजाइन को पैरों पर लगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी होगी. 

आप आलता को घुमावदार पैटर्न में लगा सकती हैं. इसके बाद सफेद तिली से उसपर बिंदियां बना सकती हैं. 

आप आलता को लगाने के लिए ये लुक क्रिएट कर सकती हैं. जिसमें आप पहले आलता लगा ले और फिर पतली तिल्ली लेकर सफेद रंग से पैरों पर डिजाइन बना लें. 

 

 

lifestyle News In Hindi Hariyali Teej beauty tips for Hariyali Teej Latest Alta Designs alta design for feet Alta design on leg
      
Advertisment