27 जुलाई को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. जो खासतौर पर सुहागिनों के लिए होता है. इस दिन सुहागिनें व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें महिलाएं हाथों में मेहंदी और पैरों में आलता लगाती है. अगर आप भी लगाने की सोच रही हैं तो यहां कुछ डिजाइन देख सकती है. जिससे की आपके पैरों की खूबसूरती ओर ज्यादा बढ़ जाएगी. आइए आपको बताते हैं.
इस तरीके से तैयार करें आलता
इसको बनाने के लिए आप एक पुराना बर्तन जैसे गिलास ले लें और उसके अंदर दीया रख दें. इस दीये के ऊपर चीनी डालें. आपको चीनी दीये के चारों तरफ डालनी है. इसके बाद कोई ढक्कन लेकर दीये को कवर कर दें. आप बर्तन को ढककर ना रखें बल्कि आपको ढककन दीये के ऊपर रखना है. इसके बाद आप गिलास को आंच पर चढ़ा दें. इस गिलास के ऊपर एक कटोरी पानी भरकर रख दें. फिर धीमी आंच पर गिलास को 5 मिनट तक रखें. इसके बाद जब आप कटोरी हटाकर देखेंगे तो उस छोटे ढक्कन के ऊपर लाल लिक्विड इकट्ठा हो जाएगा. इस लिक्विड में कुमकुम मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें और फिर आपको होममेड आलता तैयार हो जाएगा.
पैरों में ऐसे लगाएं आलता
अगर आपको अच्छे से यानी की क्लीन तरीके से आलता लगाना आता हैं तो आप इसे अनफिनिश्ड तरीके से आलता लगाए. इस तरह का लुक आप रूई से क्रिएट कर सकती हैं. इसमें आलता को उंगलियों पर लगाकर उसके ऊपर पतली तिल्ली से डिजाइन बनाए और पैरों में पायल और बिछिया पहनने से आपके पैरो में चार चांद लग जाएंगे.
इसके अलावा आप असिमेट्रिकल डिजाइन में आलता भी ट्राई कर सकती है. यह देखने में बेहद खूबसूरत दिखता है. गहरे रंग का यह आलता पैरों को बेहद कोंप्लिमेंट भी कर रहा है.
अगर आप कुछ यूनिक तरह का आलता लगाना चाहती हैं तो आप लाल और सफेद रंग से पैरों में आलता लगा सकती हैं. इस डिजाइन को पैरों पर लगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी होगी.
आप आलता को घुमावदार पैटर्न में लगा सकती हैं. इसके बाद सफेद तिली से उसपर बिंदियां बना सकती हैं.
आप आलता को लगाने के लिए ये लुक क्रिएट कर सकती हैं. जिसमें आप पहले आलता लगा ले और फिर पतली तिल्ली लेकर सफेद रंग से पैरों पर डिजाइन बना लें.