/newsnation/media/media_files/2025/12/09/prem-chopra-health-update-2025-12-09-13-48-00.jpg)
Prem Chopra Health Update
Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के अभिनेता प्रेम चोपड़ा के हेल्छ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर पीछले कुछ दिनों से अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन यानी 8 नवंबर को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके 7 दिनों के बाद ही उन्हें अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया था. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच प्रेम चोपड़ी की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं अब प्रेम चोपड़ा के दामाद औक एक्टर शरमन जोशी ने उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं एक्टर किस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं?
किस जानलेवा बीमारी का शिकार हुए प्रेम चोपड़ा?
शरमन जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके प्रेम चोपड़ा की तबियत के बारे में बताया है. शरमन जोशी ने अपने इस पोस्ट में बताया कि कुछ समय पहले प्रेम चोपड़ा को हुए गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस के बारे में पता चला था. इसके बाद उनका TAVI यानी Transcatheter Aortic Valve Implantation प्रोसिजर किया गया जो सफल रहा. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल प्रेम चोपड़ा की हालत अब काफी बेहतर है वो जल्दी ठीक हो गए हैं और अब घर वापस आ गए हैं.
क्यों होती है एओर्टिक स्टेनोनिस बीमारी?
एओर्टिक स्टेनोनिस की बात की जाए तो ये एक ऐसी हार्ट कंडीशन है जिसमें एओर्टिक वाल्व पतला हो जाता है. इसकी वजह से हार्ट में मेन चेंबर से शरीर और एओर्टा में ब्लड के फ्लो में रुकावट आ जाता है. इसके चलते सांस फूलने लगती है, सीने में दर्द होता है और बेहोशी छा जाती है.
एओर्टिक स्टेनोनिस के लक्षण
सीने में दर्द या जकड़न (एनजाइना)
सांस फूलना,
अत्यधिक थकान,
और चक्कर आना या बेहोश होना
दामाद शरमन जोशी ने बताया हेल्थ अपडेट
शरमन जोशी ने ससुर प्रेम चोपड़ा की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए लिखा कि उन्होंने अपने परिवार की ओर से हर्ट स्पेशलिस्ट और इंटवरेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट का तहे दिल से आभार जताया है. उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि डॉ ने प्रेम चोपड़ा का अच्छा इलाज किया. उनके ससुर को गंभीर एओर्टिक स्टेनोनिस का पता चला था और डॉ ने बिना ओपन हार्ट सर्जरी के TAVI प्रक्रिया से सफलतापूर्वक वाल्व बदल दिया. एक्टर ने बताया कि अभिनेता घर वापस आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: क्या सर्दियों में प्रदूषण से बढ़ जाता है साइलेंट स्ट्रोक का खतरा? एक्सपर्ट्स से जानें इससे बचने का तरीका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us