Pregnancy Tourism क्या है? जिसमें महिला प्रेग्नेंट होने के लिए देती है मर्दों को पैसे

क्या आपने कभी सुना कि महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए किसी मर्द पर दिल खोलकर पैसा कर सकती हैं. जी हां आपने सही सुना दरअसल, भारत में एक ऐसा शहर है. जहां पर महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च करती हैं.

क्या आपने कभी सुना कि महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए किसी मर्द पर दिल खोलकर पैसा कर सकती हैं. जी हां आपने सही सुना दरअसल, भारत में एक ऐसा शहर है. जहां पर महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च करती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Pregnancy Tourism

Pregnancy Tourism Photograph: (Social Media)

भारत में कुछ देश अपने खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं, तो कुछ अपनी अजब-गजब कहानी की वजह से जाने जाते है. ऐसा ही भारत का एक ऐसा शहर है. जहां पर महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए आती है और दिल खोलकर पैसा खर्च करती है.     हम बात कर रहे हैं कारगिल से 70 KM दूर स्थित आर्यन वैली विलेज के बारे में जहां पर महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए आती है. जिसको प्रेग्नेंसी टूरिज्म भी कहा जाता है. जो कि पिछले कुछ टाइम से काफी ट्रेंड में है. आइए इसके पीछे का कारण बताते है.

Advertisment

सिकंदर के वंशज

 दरअसल, लद्दाख की इस जगह पर ब्रोकपा जनजाति के लोग रहते हैं. जिनको अलेक्जेंडर द ग्रेट (सिकंदर महान) की सेना के वंशज माना जाता है. वहीं दावा  ये भी है कि ये दुनिया के बचे हुए आखिरी शुद्ध आर्य हैं. ऐसा माना जाता है कि  सिकंदर महान जब भारत से जा रहा था, तो उसकी फौज का कुछ भाग भारत में ही रह गया था और उनके वंशज भारत में आज भी हैं. हालांकि इसके कोई पक्के सबूत तो नहीं हैं, लेकिन उनकी लंबी कद-काठी, अलग चेहरा और मजबूत शरीर की वजह से ऐसी कहानियां फेमस हैं.

महिलाएं देती है पैसे

  अलेक्जेंडर द ग्रेट जब हारने के बाद भारत से जा रहा था तो उसकी सेना का कुछ पार्ट भारत में ही रह गए. जिसके बाद से लेकर आजतक उनके वंशज ही इस गांव में रह रहे हैं. अब यूरोप की महिलाएं अलेक्जेंडर द ग्रेट के सैनिकों के जैसे ही बच्चे की चाह लिए इस गांव में आ जाती हैं. जहां वो यहां रहने वाले पुरुषों के साथ इस उम्मीद से संबंध बनाती है. ताकि उनके बच्चे भी सैनिकों की तरह ही लंबी कदकाठी, नीली आंखें और मजबूत शरीर वाले हो. वहीं इसके बदले ये यूरोपियन महिलाएं यहां के मर्दों को पैसे देती है और काम पूरा हो जाने के बाद ये यहां वापस अपने देश चली जाती है. ये सारी चीजें इतने समय से यहां चल रही है कि आज के समय ये यहां के लोगों के लिए बिजनेस की तरह हो गया है. विदेशी महिलाएं सैनिकों की तरह ही बच्चों की ख्वाहिश में यहां आ जाती है.

ब्रोकपा का कोई प्रमाण नहीं है

हालांकि ब्रोकपा दावा करते हैं कि वे ही आर्य के वंशज हैं, लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है. उनकी कोई जांच भी नहीं है, लेकिन अपनी कद काठी , शारीरिक बनावट और कुछ कहानियों, लोककथाओं के आधार पर वे शुद्ध आर्य होने का दावा करते हैं. वहीं कई जानकारों का कहना है कि प्रेग्नेंसी टूरिज्म एक बस बनी बनाई कहानी है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Ladakh pregnant Tourism लाइफस्टाइल न्यूज इन हिंदी china ladakh Delhi To Ladakh PREGNANCY TOURISM लाइफस्टाइल न्यूज
      
Advertisment