/newsnation/media/media_files/4HSi5fxl8bBCtZnjFIAY.jpg)
mosquitoes bite
/newsnation/media/media_files/sqoWsveD4CgLCOepq2p3.jpg)
मीठा खून होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है बल्कि इसका सीधा संबंध ब्लड ग्रुप से है. यानि अगर आपको ज्यादा मच्छर काटते हैं तो इसके पीछे आपका ब्लड ग्रुप जिम्मेदार है.
/newsnation/media/media_files/tooYZv3iwsQZxke0xIPy.jpg)
शोध से पता चला है कि O बल्ड ग्रुप वालों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. मच्छर त्वचा की गंध और माइक्रोबायोटा से अट्रैक्ट होते हैं.
/newsnation/media/media_files/ZbLgCS9a2qETNz1g3kzF.jpg)
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन गर्मी में मच्छर अधिक काटते हैं क्योंकि शरीर से निकलने वाले पसीने में लैक्टिक एसिड और अमोनिया होता है, जो मच्छरों को आकर्षित करता है.
/newsnation/media/media_files/3rmGRpZr5uD6VlFshT75.jpg)
वहीं एक अन्य शोध से पता चलता है कि मच्छरों के काटने का कारण कपड़ों का रंग भी होता है. डार्क कलर के कपड़ों से मच्छर अधिक आकर्षित होते हैं.
/newsnation/media/media_files/ERndkbxhorREjjPc9B3l.jpg)
इसलिए आपको काले और बैंगनी कलर के कपड़े पहनने से पर मच्छरों का आतंक बढ़ता है. मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आप लाइट कलर के कपड़ों को पहन सकते हैं
/newsnation/media/media_files/bk9LT98N4rjaPYBJXFz2.jpg)
कार्बन डाइऑक्साइड से भी मच्छरों को अच्छी गंध आती है. कार्बन डाइऑक्साइड के कारण मच्छर इंसानों की ओर आकर्षित होते हैं. मादा मच्छर अपने संवेदी अंगों की मदद से कार्बन डाइऑक्साइड की गंध का पता लगाकर मानव शरीर की ओर आकर्षित होती हैं.