/newsnation/media/media_files/2025/02/14/ycZWqCyzyhmoN6Fe2qYw.jpg)
Baby Vomiting Photograph: (news nation)
Baby Vomiting: छोटे बच्चे को दवा पिलाना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं है. क्योंकि दवा का स्वाद बच्चों को पसंद नहीं आता है. अगर बच्चा बीमार हो जाए तो पेरेंट्स को सबसे ज्यादा टेंशन उसको दवा पिलाने की होती है. कई बच्चे दवा पीते ही उल्टी कर देते हैं. ऐसे में माता-पिता को घबराना नहीं चाहिए. उन्हें थोड़ा धैर्य से काम लेना चाहिए. बच्चे को शांत होने का मौका दें . कई पेरेंट्स इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि बच्चे को उल्टी होने के बाद क्या फिर से दवा देनी चाहिए या नहीं? इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके पीडियाट्रिशियन डॉ. संतोष यादव ने बताया कि आपका बच्चा दवा पीने के बाद उल्टी कर दे तब क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में.
बच्चे के उल्टी करने पर क्या करना चाहिए?
डॉक्टर के अनुसार, दवा लेने के बाद अगर आपका बच्चा उल्टी कर देता है तो कम से कम 5-10 मिनट उसे शांत होने के लिए समय दें. इसके बाद दोबारा फिर से दवा की डोज रिपीट करें. उल्टी होने से घबराएं नहीं दवा के प्रभावी असर के लिए ऐसा करना जरूरी है. लेकिन अगर तीसरी बार भी ये प्रक्रिया अपनाने के बाद भी उल्टी हो रही है तो डॉक्टर से सलाह लें.
बार-बार दवा देने बच्चे को क्या हो सकता है नुकसान?
बच्चा अगर बार-बार उल्टी कर रहा है तो पेरेंट्स जबरदस्ती न करें. ऐसा करने से बच्चे को लूज मोशन भी हो सकते हैं. कुछ एंटीबायोटिक दवाओं के साथ ऐसा हो सकता है.
बच्चे कैसे पिलाएं दवा?
अगर आपका बच्चा ठोस आहार लेना शुरू कर चुका है तो उसे चम्मच से दवा पिलाएं. अगर वो बहुत छोटा है और सिर्फ दूध पीता है तो उसे उसे दवा पिलाने वाली सिरिंज से दवा पिलाएं.
उल्टी होने के बाद कितनी देर में दें दवा?
अगर आपका बच्चा दवा लेने के 15 मिनट के अंदर उल्टी कर देता है तो ऐसे में उसे दोबारा देना जरूरी है. क्योंकि इतने कम समय में दवा के बच्चे के शरीर में एब्जॉर्ब होने की संभावना कम या न के बराबर होती है. अगर बच्चा दवा पीने के आधे घंटा या 40 मिनट में उल्टी करता है, तो फिर से दवा देना सही नहीं है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)