/newsnation/media/media_files/4tD0U6RbqrTY0BYv0Ezx.jpeg)
Paatal Lok
पानी से भरी गुफा में अंदर जाते हुए लगने लगता है कि मानो आप किसी पाताल लोक में प्रवेश कर रहे हैं. इस गुफा का कोई ओर छोर नहीं मिल रहा है, सिर्फ एक बेहद पतला रास्ता ही दिखाई दे रहा है.
पाताल का रास्ते की शुरुआत ही एक पतली सी गुफा के रास्ते से होती है. इसके अंदर अंधेरा है और आगे जाते हुए रास्ता और पतला होता जा रहा है. नीचे की ओर इसमें पानी भरा हुआ है, जिसमें से छल-छल की आवाज़ सुनी जा सकती है.
गुफा की दीवारों पर पत्थरों का रंग भी बदला हुआ है और अंदर जाते ही सारा पानी थरथराकर हिल रहा है. दिलचस्प ये है कि गुफा का कोई अंत दिखाई नहीं दे रहा. ऐसे में शख्स थोड़ी दूर जाकर ही वापस लौटने का फैसला कर लेता है. देखने में ये काफी डरवाना और परेशान करने वाला है कि आगे यहां क्या होगा?
90 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग, जानें तिथि और राखी बांधने का मुहूर्त!
वैज्ञानिक दृष्टिकोण वर्तमान समय में वैज्ञानिक ज्ञान के अनुसार, पाताल लोक जैसी किसी जगह का अस्तित्व होने के कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया हैं.