Advertisment

Baby milk tooth: बच्‍चे के दूध का दांत टूटने पर इसे फेंक दें या सेव कर लें? यहां जानिए सब कुछ

छोटे बच्‍चे के दूध के दांत टूटते हैं और उसकी जगह नए दांत आते हैं. यह एक सामान्‍य प्रक्रिया है. बच्चे से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज उनके पेरेंट्स के लिए बेहद खास होती है.

author-image
Neha Singh
New Update
tee
Advertisment

Baby milk tooth: छोटे बच्‍चे के दूध के दांत टूटते हैं और उसकी जगह नए दांत आते हैं. यह एक सामान्‍य प्रक्रिया है. बच्चे से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज उनके पेरेंट्स के लिए बेहद खास होती है. उनके बचपन से जुड़ी हर एक चीज को वो संभाल कर यादों की तिजोरी में रखना पसंद करते हैं. बच्‍चे के बड़े होने पर एक याद के तौर पर वो इसे देना चाहते हैं. ऐसे में कई बार उनके मन में ये सवाल जरूर आता है कि बच्‍चे के दूध का दांत टूटने पर इसे फेंक दें या सेव कर लें? इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि दांत टूटने पर इसका क्‍या करना चाहिए.

डेंटिस्‍ट से सलाह लें 

tooth3

अगर आप स्‍टेम सेल बैंकिंग के लिए अपने बच्‍चे के दूध के दांत को प्रिजर्व रखना चाहते हैं तो दांत निकलने पर डेंटिस्‍ट से इसे लेकर सलाह ले सकते हैं. जब तक डेंटिस्‍ट कोई तरीका नहीं बताते हैं, तब तक आप गाय या भैंस के दूध में दांत को स्‍टोर कर सकते हैं.

दांत ऐसे करें प्रिजर्व

​सबसे पहले दांत को साफ करें

tooth5

बच्‍चे का दांत निकलने पर उसे साबुन और पानी से साफ करें. इससे दांत पर जमा धूल, खून और सलाईवा निकल जाएगा. अब आप एल्‍कोहल को ब्रश पर लगाकर दांत को साफ करें. इससे कीटाणु साफ हो जाएंगे.

धूप में रखकर सुखाएं 

tooth1

दांत को साफ करने के बाद उसे सुखाना है. इससे दांत पर बैक्‍टीरिया नहीं बनेगा. आप सूखे कपड़े से या दांत को धूप में रखकर इसे सुखा सकते हैं.

इतने दिन तक रहेगा ठीक 

tooth2

अगर आप अपने बच्‍चे के दांत को प्रिजर्व रखना चाहते हैं तो इसे कीपसेक बॉक्‍स में रख सकते हैं.आप किस तरह से दांत को प्रिजर्व करते हैं, इस पर निर्भर करता है कि दांत कब तक ठीक स्थिति में रह पाएगा.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : Baby Hair Growth: मुंडन करवाने के बाद भी बच्चे की हेयर ग्रोथ न होने से हैं परेशान तो फॉलो करें ये टिप्स

Tooth Baby baby tooth decay cavities in baby teeth
Advertisment
Advertisment
Advertisment