बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने New Moms को दी सलाह, मां होने के नातें करें ये काम

Parenting Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में नई माताओं से एक गुजारिश की है. उन्होंने नई मांओं से किसी की सलाह ना मानने की गुजारिश की है.

Parenting Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में नई माताओं से एक गुजारिश की है. उन्होंने नई मांओं से किसी की सलाह ना मानने की गुजारिश की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नई माताओं

नई माताओं Photograph: (Freepik)

Parenting Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक अच्छी एक्ट्रेस के अलावा वे एक स्ट्रिक्ट और प्यारी मां भी हैं. काजोल टाइम टू टाइम लोगों को पेरेंटिंग टिप्स देती रहती है. वहीं मदरहु़ड को लेकर उनकी सलाह नई मांओं के बहुत काम आती हैं. हाल ही में काजोल ने मांओं को लोगों से मिलने वाली ढेरों सलाह पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी मां को किसी और की सलाह नहीं माननी चाहिए. 

किसी की सलाह ना लें 

Advertisment

एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद माओं को मिलने वाली अलग-अलग राय उन्हें कंफ्यूज कर देती है. जिससे कि वे हार की भावना से ग्रस्त हो जाती हैं फिर चाहें आप कुछ भी कर लें या आप कभी इसे सही नहीं कर पाएंगी. एक्ट्रेस ने मांओं के लिए सलाह दी है कि वहीं करें जो कि आपके बच्चे के लिए परफेक्ट हो. बच्चों के मामलों में किसी और की राय मायने नहीं रखती है क्योंकि बच्चे आपकी जिम्मेदारी हैं.

मां बनने का सही तरीका 

अगर कल को आपके बच्चे के साथ कुछ भी गड़बड़ हुई तो किसी और को दोष नहीं ठहराया जाएगा और कुछ अच्छा होने पर आपको श्रेय भी नहीं मिलेगा. मां बनने का कोई भी सही तरीका नहीं होता है. आपके परिवार और मूल्यों के लिए क्या सही है वह समझना काफी जरूरी है. मां होने के नाते आप गलतियां कर सकते हैं लेकिन मायने यह रखता है कि आप इसे कैसे सुधारते हैं.

मां होने के नाते यह करें 

हर बच्चा अलग होता है और उसकी परवरिश के तरीके भी अलग-अलग ही रखने की जरूरत है. जो चीज किसी ओर के बच्चे के लिए काम करती है,  वह आपके लिए काम नहीं कर सकती है. एक्ट्रेस की सलाह इसलिए भी सही है, क्योंकि कोई आपके बच्चे को इतना अच्छे से नहीं जान सकता, जितना बेहतर आप उन्हें जानते हैं. इसलिए उनकी परवरिश का जिम्मा आपको ही उठाना होगा. मां होने के नाते आप अपने दिल की आवाज सुनें, हर किसी के नियमों का पालन ना करें और बच्चे के साथ अपनी बॉन्डिंग पर ध्यान दें. 

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद ज्यादातर लड़की जरूर करती हैं ये सब काम, जानकर नहीं होगा यकीन

parenting tips best parenting tips for children good parenting tips new Parenting Tips parenting tips hindi Mother Kajol mother tips
Advertisment