/newsnation/media/media_files/2026/01/18/paracetamol-use-in-pregnancy-meta-ai-2026-01-18-13-54-34.jpg)
Paracetamol Use In Pregnancy (Meta AI)
Paracetamol Use In Pregnancy: गर्भावस्था का समय हर महिला के लिए खास और नाजुक होता है. इस दौरान हल्का बुखार या बदन दर्द भी चिंता का कारण बन जाता है. सबसे आम सवाल यह आता है क्या दवा लेना सुरक्षित है? पिछले समय में पैरासिटामोल के इस्तेमाल को लेकर चिंता थी कि यह बच्चे के मानसिक विकास को प्रभावित कर सकता है. लेकिन अब विज्ञान ने यह डर पूरी तरह खत्म कर दिया है.चलिए जानते हैं नई स्टडी में क्या खुलाया हुआ है.
नई स्टडी में हुआ खुलासा
हाल ही में एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल लेने से बच्चे में ऑटिज्म या ADHD का कोई खतरा नहीं बढ़ता. अन्य संस्थानों ने 43 अलग-अलग रिसर्च का खुलासा किया है इसमें भाई-बहनों के बीच तुलना के तरीके का इस्तेमाक किया गया है. शोध में पाया गया है कि बच्चे गर्भावस्था में पैरासिटामोल के संपर्क में आए और जो नहीं आए उनके न्यूरोलॉजिकल विकास में कोई खास अंतर नहीं था. इसका मतलब है कि दवा लेना पर पूरी तरह सुरक्षित है.
बुखार को किया गया नजरअंदाज
सितंबर 2025 में अमेरिकी प्रशासन ने हेल्थ गाइडेंस जारी की थी, जिसमें पैरासिटामोल और ऑटिज्म के बीच संबंध का खतरा बताया गया था. लेकिन नई स्टडी ने यह साफ किया कि पुराने शोधों में मां की बीमारी, बुखार को नजरअंदाज किया गया था. इसलिए पहले जो जोखिम बताए गए थे, वे दवा की वजह से नहीं थे.
बुखार और दर्द का इलाज जरूरी
विशेषज्ञों ने कहा कि गर्भावस्था में बुखार या इन्फेक्शन का इलाज न करना मां और बच्चे दोनों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है. शोधकर्ता के अनुसार, पैरासिटामोल बुखार और दर्द को रोकने का सुरक्षित विकल्प है. चिकित्सकीय जरूरत होने पर इसे बिना डर के लिया जा सकता है.
बुखार को न करें नजरअंदाज
बच्चों में ऑटिज्म या न्यूरोलॉजिकल विकार का कोई खतरा नहीं.
43 शोधों की समीक्षा से यह निष्कर्ष निकला.
पुराने अध्ययनों में मां की बीमारी को नजरअंदाज किया गया.
बिना इलाज बुखार या दर्द ज्यादा जोखिम पैदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नसों के पुराने दर्द से अब मिलेगा छुटकारा, पतंजलि की इस आयुर्वेदिक दवा ने दिखाई नई राह, रिसर्च में हुआ खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us