Advertisment

Asia Richest Village: 7000 करोड़ रुपए की FD वाला दुनिया का सबसे अमीर गांव...जानें भारत में है कहां!

Asia Richest Village: गुजरात का माधापार गांव दुनियाभर में फैले अपने बिजनेस के लिए जाना जाता हैं. यहां आपको बड़े- बड़े बैंको के ब्रांच मिल जाएंगे. माधापार में 17 बैंकों की शाखा में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और यूनियन बैंक जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Asia Richest Village

Asia Richest Village (Social Media)

Advertisment

Asia Richest Village: हमारे भारत देश में अब गांव पहले जैसे नहीं रहें, जैसे 20 साल पहले थे. अब ये गांव अमीरी के मामले में कई देशों को पीछे कर देगें जी हां. ये एशिया का सबसे अमीर गांव जापान या चीन में नहीं बल्कि भारत में है. यह गांव गुजरात में स्थित है जिसका नाम माधापुर है. इस गांव में करीब 32,000 लोग रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव के लोगों ने 7000 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाई हुई है.

गुजरात का माधापार गांव दुनियाभर में फैले अपने बिजनेस के लिए जाना जाता है. यहां आपको बड़े- बड़े बैंको के ब्रांच मिल जाएंगे. माधापार में 17 बैंकों की शाखा में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यूनियन बैंक जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. इस गांव की अमीरी का राज जानकर आप हैरान हो जाएंगे. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड में रह रहे ये लोग पैसा कमाकर गांव में भेज देते हैं और गांव के लोग एफडी करवा देते हैं.

इस गांव के लोगों का नाम अब दूसरे देशों तक हो चुका है. इसका कारण ये है कि अपने छोटे आकार के बावजूद, माधापार गांव ने एक प्रभावशाली वित्तीय पोर्टफोलियो बनाने में कामयाबी हासिल की है, जिससे इसे एशिया के सबसे अमीर गांव की पहचान दी है.

Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है मशीन?...जानें सबकुछ

गांव में ये हैं सुविधाएं

गुजरात के इस गांव में पानी, स्वच्छता और सड़क जैसी सभी सुविधाएं हैं. यहां बंगले, सरकारी और निजी स्कूल, झीलें और मंदिर हैं. मधापुर में करीब 20,000 घर हैं, जिनमें से लगभग 1,200 परिवार के लोग विदेश में रहते हैं. पैसों ज्यादा होने के कारण वह गांव में स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र, बांध, मंदिर और झीलें को विकसित करने में सफल हैं. गुजरात के मधापुर विलेज एसोसिएशन की स्थापना भी की है, जिसका उद्देश्य खुद को जोड़ना और विदेश में अपने गांव की छवि को बेहतर बनाना है. इस लिए इसे एशिया के सबसे अमीर गांव की पहचान दी जाती है.

सिर्फ 3 महीने मिलता है यह फल,  हार्ट समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण!

 

richest village in india richest village
Advertisment
Advertisment
Advertisment