World Lizard Day 2023: जानें इस खास दिन का इतिहास! महत्व और बहुत कुछ...

आज है World Lizard Day 2023. इस खास दिन हम हमारी प्रकृति में छिपकलियों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं को समझते हैं. चलिए जानते हैं इस खास दिन का इतिहास...

आज है World Lizard Day 2023. इस खास दिन हम हमारी प्रकृति में छिपकलियों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं को समझते हैं. चलिए जानते हैं इस खास दिन का इतिहास...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
World Lizard Day

World-Lizard-Day( Photo Credit : news nation)

आज का दिन खास है! हर साल आज यानि 14 अगस्त की तारीख को विश्व छिपकली दिवस मनाया जाता है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है, ये खास दिन छिपकलियों की अद्भुत विविधता और सुंदरता पर आधारित है. इस खास मौके पर हम हमारी प्रकृति और संस्कृति में छिपकलियों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के प्रति खुद को और दूसरों को जागरूक करते हैं. World Lizard Day 2023 खासतौर पर एक जश्न है, छिपकलियों की महत्वता को समझने, विभिन्नता को जानने और इसके इतिहास के बारे में ज्यादा से ज्यादा खुद को परिचित करने का... 

Advertisment

हम में से ज्यादातर लोगों को छिपकलियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी, संभव है कि इस ओर आपने कभी शायद ही ध्यान दिया हो, मगर छिपकलियां हमारी प्रकृति और हमारी संस्कृति में एक बहुत जरूरी रोल अदा करती हैं. क्या आपको मालूम है कि छिपकलियां रेप्टाइल के सबसे विविध समूहों में से एक हैं, जिनकी 6,000 से अधिक प्रजातियां हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि कीड़ों की आबादी को नियंत्रित करने और बीजों को फैलाने में हमारे कुदरत की सबसे ज्यादा सहायक छिपकलियों ही होती हैं. लिहाजा प्रकृति के इस पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतरीन ढंग से बरकरार रखने में छिपकलियों की काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. इसलिए आज हम इस खास दिन के मौके पर इसके इतिहास के बारे में जानेंगे...

क्या है इतिहास?

पूरे दुनियाभर में इस खास दिन को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है, बावदूज इसके ये दिन किसी भी प्रमुख संरक्षण संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. वहीं अगर इसके इतहिसा पर गौर करें, तो कहीं भी स्पष्टतौर पर इसके इतिहास का उल्लेख नहीं किया गया है. मालूम होता है कि इस दिन की शुरुआत स्कूलों, पार्कों और रेप्टाइल उत्साही लोगों द्वारा एक स्थानीय पहल के तौर पर की गई होगी. इस आकर्षक जीव को जानने-समझने के जुनूनी लोग, इस दिन को छिपकलियों और उनकी संरक्षण जरूरतों के लिए जागरूकता और प्रशंसा करने के दिन के तौर पर देखते हैं. 

Source : News Nation Bureau

animals World Lizard Day World Lizard Day 2023 lizard Common Misconceptions About Lizards 14 August 2023
Advertisment