कॉटन या कपास जिसे हम आमतौर पर रुई भी कहते हैं, काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी चीज है. ये न सिर्फ कपड़ों में इस्तेमाल होती है, बल्कि इसके अलग-अलग रूप, विभिन्न तरह से हमारे काम आते हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि कपास ग्रामीण मजदूरों, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, उनकी बेहतर आजीविका का एक मुख्य कारण है. साथ ही ये रोजगार और आर्थिक स्रोतों को भी काफी ज्यादा बढ़ावा देता है. ऐसे में कपास के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है...
इसी के मद्देनजर आज, यानि 7 अक्टूबर को हर साल विश्वभर में विश्व कपास दिवस यानि World Cotton Day 2023 मनाया जाता है, जिसके माध्यम से दुनियाभर में कपास उगाने के स्थायी तरीकों को बेहतर बनाने और इसके महत्वता के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है. ऐसे में चलिए इस विशेष दिन पर हम कपास से जुड़े कुछ तथ्य जानें...
कब मनाया जाता है World Cotton Day?
हर साल, आज ही के दिन यानि 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ये खास दिन इस महीने के पहले शनिवार को मनाया जा रहा है.
क्या है इस दिन का इतिहास?
इस विशेष दिन की शुरुआत एक प्रस्ताव से हुई, जिसे साल 2012 में चार मुख्य कपास उत्पादक बेनिन, बुर्किना फासो, चाड और माली ने विश्व व्यापार संगठन के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद एक पहल के तौर पर विश्व व्यापार संगठन ने पहले विश्व कपास दिवस समारोह की मेजबानी की, जिसमें संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ), अंतर्राष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति (आईसीएसी) और व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) भी समारोह का हिस्सा बनें.
क्या है महत्व?
इस खास दिन का मकसद, कपास को सभी के लिए उचित और टिकाऊ बनाना: खेत से फैशन तक, संयुक्त राष्ट्र कपास क्षेत्र की दृश्यता और आर्थिक विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
Source : News Nation Bureau