/newsnation/media/media_files/2025/06/18/d-8617f8bd.png)
What is Naked Flying (Social Media)
What is Naked Flying: आपको 'नेकेड फ्लाइंग' शब्द सुनकर अजीब और अटपटा लग सकता है लेकिन 'नेकेड फ्लाइंग' का यह चलन आजकल लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है. इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि बिना कपड़ों के यात्रा करें. आइए आसान भाषा में समझते हैं इस अनोखे ट्रेंड को...
क्या है नेकेड फ्लाइंग ट्रेंड
'नेकेड फ्लाइंग' का मतलब वास्तव में कम से कम सामान के साथ यात्रा करना है. जब आप फ्लाइट में जाते हैं और आपके पास केबिन में अपने साथ ले जाने के लिए केवल एक छोटा सा बैग होता है, तो इसे 'नेकेड फ्लाइंग' कहा जाता है. इसमें आपको चेक-इन बैगेज की जरूरत नहीं होती है.
समय की बचत
नेकेड फ्लाइंग यात्रा में पैसों की बचत के साथ-साथ समय की बचत भी होती है. अक्सर एयरपोर्ट पर चेक-इन लाइन लंबी होती है क्योंकि लोग भारी सामान के साथ एयरपोर्ट पहुंचते हैं. फ्लाइंग नेकेड यात्री पहले से ही वेब चेक-इन कर लेते हैं और एक छोटे से हैंड बैग के साथ यात्रा करते हैं जो कैबिन बैग की कैटिगरी में आता है. ऐसे में एयरपोर्ट पर उन्हें चेक-इन की झंझट में नहीं फंसना पड़ता और इस दौरान समय की कोई बरबादी नहीं होती है.
सामान चोरी या खोने की नहीं रहती चिंता
अक्सर लोगों का सामान यात्रा के दौरान या एयरपोर्ट पर चोरी या खो हो जाते हैं. फ्लाइंग नेकेड यात्री को इन सब चीजों की चिंता नहीं करनी पड़ती. वह कम सामान के साथ ट्रैवल करते हैं और उसकी पैकिंग भी जल्दी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
फ्रेंडली है यह ट्रैवलिंग
फ्लाइंग नेकेड यात्री कहीं भी बाहर घूमने के लिए निकल जाते हैं. ऐसे लोग सोलो ट्रैवलर होते हैं क्योंकि उन्हें अपने परिवार के साथ इस तरह से यात्रा करना मुमकिन नहीं होता. फ्लाइंग नेकेड यात्रा में युवा ज्यादा होते हैं. उन्हें यात्रा करने के लिए काफी तैयारियां नहीं करनी पड़ती हैं और ना ही ज्यादा खर्च. इस लिए फ्लाइंग नेकेड ट्रैवलिंग इको-फ्रेंडली है.
ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.