logo-image

क्या आप भी सर्दियों में गर्म पानी से धोते हैं बाल? सावधान.. ये हैं नुकसान

ठंड में हमारे बाल भुरभुरे हो जाते हैं. इससे बालों से प्राकृतिक तेल भी कम हो जाता है जिससे ये टूटने लगते हैं. ऐसे में सर्दियों के मौसम में बालों का विशेष देखभाल बहुत जरूरी है. चलिए इस बारे में डिटेल में जानें...

Updated on: 22 Nov 2023, 06:18 PM

नई दिल्ली:

सर्दियों का मौसम चल रहा है. ये समय काफी ज्यादा आलस से भरा होता है. न बिस्तर छोड़ने का मन करता है, न ही कुछ काम करने का. इस मौसम में हम हर संभव प्रयास करते हैं कि, हम अपने शरीर को गर्म रख सकें, इसके लिए कुछ लोग तो नहाते भी गर्म पानी से हैं, यहां तक बाल भी गर्म पानी से ही धोते हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि गर्म पानी से बाल धोने के काफी ज्यादा नुकसान है? जी हां... दरअसल जहां सर्दियां आपके बालों रूखे और बेजान बना देती है, वहीं गर्म पानी से बाल धोने से आपके बाल बुरी तरह खराब हो जाते हैं...

मालूम हो कि, ठंड में हमारे बाल भुरभुरे हो जाते हैं. इससे बालों से प्राकृतिक तेल भी कम हो जाता है जिससे ये टूटने लगते हैं. ऐसे में सर्दियों के मौसम में बालों का विशेष देखभाल बहुत जरूरी है. चलिए इस बारे में डिटेल में जानें...

गर्म पानी आपके बालों पर डालता है बुरा असर...

गर्म पानी से बाल धोने से बालों की प्राकृतिक नमी काफी ज्यादा कम हो जाती है, जिससे ये बहुत ज्यादा सूखे होने लगते हैं. इसके अतिरिक्त ये आपके बालों के नैचुरल ऑयल पर भी बुरा असर डालते हुए, उसे नष्ट कर देता है, जिससे बालों की चमक और मुलायमपना पूरी तरह से खत्म हो जाता है. 

मालूम हो कि, गर्म पानी से बालों को धोना, हमारे बालों को ज्यादा सूखा, कमजोर और भुरभुरा बनाता है. साथ ही इससे स्कैल्प भी रूखी हो जाती है, जो बालों में डैंड्रफ और खुजली की समस्या उत्पन्न करता है. इसका असर ये होता है कि, बहुत कम समय में ही आपके बार टूटने लग जाते हैं. 

सर्दियों में ऐसे करें बालों की रक्षा...

अगर आप सर्दियों में बाल धोना चाहते हैं, तो कम गरम पानी या फिर सामान्य पानी का ही उपयोग करें, क्योंकि बहुत ज्यादा गर्म पानी आपके बालों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. साथ ही ध्यान रखें कि सही पानी के इस्तेमाल से आप अपने बालों की सफाई बेहतर ढंग से कर सकते हैं. 

साथ ही साथ इस चीज का भी खास ख्याल रखें कि, सर्दी में बालों को रोजाना न धोएं. बालों को हमेशा जरूरत के अनुसार ही हफ्ते में 2 से 3 बार धोएं. साथ ही साथ इस दौरान एक अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल करें, ताकि बाल लंबे समय तक नरम और चमकदार रहें.