Glowing Skin: रातोंरात चाहिए त्वचा पर निखार तो जानें ये घरेलू उपचार, चेहरे पर आ जाएगा ग्लो

Glowing Skin: एक ग्लोइंग स्किन के लिए कोई महंगे फेस पैक या महंगे पार्लर की जरूरत नहीं है. इसके लिए कुछ घरेलू उपाय करना है जो आपको खिलता और मुस्कुराता हुआ चेहरा देगा.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Glowing Face

Glowing Face( Photo Credit : News Nation)

Glowing Skin: त्वचा पर चमक सभी चाहते हैं. सुंदर दिखना हर कोई चाहता है लेकिन महंगे फेस पैक और पार्लर बहुत ही खर्चीला होता है. जिसकी वजह से हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता है. कई बार फेस पैक के इस्तेमाल के बाद केमिकल्स चेहरे को खराब कर देता है. जिसका नुकसान आपके स्किन और फेस को होता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुस्खे जिसके इस्तेमाल करने के बाद आपके चहरे खिला जाएंगे. इसके साथ ही ये काफी किफायती होगा जिसे हर कोई अप्लाई कर सकता है. इसके इस्तेमाल के बाद आपको फर्क खुद ही दिखा जाएगा.

Advertisment

ये तरीके अपना सकते हैं आप एक ग्लोइंग फेस के लिए

हल्दी और दही:

एक छोटी सी कटोरी में 1 चमच घी, 1 चमच हल्दी, और 2 चमच दही मिलाएं.

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

गुलाब जल:

गुलाब जल को कॉटन पैड पर लगाएं और चेहरे को साफ करें.

इससे चेहरा ताजगी से भर जाएगा.

नींबू और शहद:

एक चमच नींबू रस में आधा चमच शहद मिलाएं.

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.

मलाई और चावल आटा:

दोनों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं.

15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

पपीता:

पपीता को काटकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें.

ताजगी भरा पानी:

ताजगी भरे पानी से चेहरे को धोना भी ग्लोइंग चेहरे के लिए लाभकारी है.

हरिद्रा पाउडर और गुलाब जल:

हरिद्रा पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं.

अलोवेरा जेल:

अलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.

कोकोनट ऑयल:

कोकोनट ऑयल को रात में चेहरे पर लगाकर सोने जाएं और सुबह गुनगुने पानी से धो लें.

होली बेसन और दही:

होली बेसन में थोड़ा सा दही मिलाएं और फेस पैक बनाएं.

इसे चेहरे पर लगाकर सुखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

ये घरेलू उपचार नियमित रूप से किए जा सकते हैं ताकि चेहरा स्वस्थ और चमकदार बना रहे.

Source : News Nation Bureau

Glowing face want to improve your skin glowing skin
      
Advertisment