logo-image

Tips And Tricks: मानसून में गीले हो गए हैं जूते, तो 5 मिनट में ऐसे सुखाएं

Monsoon Tips: बारिश में परेशान ना हों जमकर भीगें और मानसून का मज़ा लें. हम आपको लगातार मानसून के कुछ हैक्स, स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जो मानसून में आने वाली आपकी हर समस्या को दूर कर देंगे

Updated on: 30 Jun 2023, 04:02 PM

नई दिल्ली:

Tips And Tricks: मानसून के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी गीले जूते की होती है. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर टू व्हीलर, बस, कार या कैब से ऑफिस जाने वाला कोई भी हो, जो भी घर से जूते पहनकर बाहर निकलता है उसके जूते गीले हो ही जाते हैं. आप सारा दिन ऑफिस में गीले जूते पहनकर ना बैठें इसके लिए हम आपको कुछ स्मार्ट टिप्स बताने जा रहे हैं जो 5 मिनट में आपके गीले जूतों को सुखा देंगे. मानसून के मौसम में गीले जूतों की वजह से कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं तो आप मानसून के ये स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स जान लें 

5 मिनट में जूता सुखाने का स्मार्ट टिप

सारा दिन अगर गीले जूतों पर आपका पैर रह जाए तो इससे ना सिर्फ आपके पैरों को नुकसान होता है बल्कि कई और बीमारियां भी आपको लग सकती हैं. ऐसे में खासकर मानसून के मौसम में आप कैसे आसानी से अपने जूते कुछ ही मिनटों में सुखा सकते हैं ये भी जान लीजिए. ऑफिस जाते समय एक प्लास्टिक में 4-5 न्यूज़पेपर लेकर जाएं. ऑफिस जाते ही आप अपने डेस्ट पर बैठ जाएं. अब आराम से अपने जूते उतारकर सबसे पहले अपने पांव हैंड टॉवल से पौंछे. अब वेट टीशू से पैरों को अच्छे से क्लीन करें और जब सूख जाएं तो उस पर क्रीम लगा लें. इतनी देर में जूते का पानी नीचे की ओर जमा हो जाएगा. अब एक न्यूज़ पेपर को उता फाड़कर जूते में डालें. जितना जूते में जा सके. पहली 2-3 बार में जूते में न्यूज़ पेपर डालते ही गीला हो जाएगा इसे तब तक बदलते रहे जब तक सूखा न्यूज़ पेपर ना दिखने लगे.

सूखे न्यूज़ पेपर को अब 2 मिनट जूते में ही रहने दें ताकि ये अच्छे से जूते का पानी सोख लें. अब आप ऑफिस के ड्रायर के नीचे जूते को 1 मिनट रखें. आपका जूता बिल्कुल फ्रेश जैसा सूख जाएगा. अगर फिर भी जूता गीला रहे तो आप इस ऑफिस के एसी में ऐसे ही रहने दें. थोड़ी देर में ये इतना सूख जाएगा कि आपको लगेगा ये धूप में सूखा है या ये कभी गीला हुआ ही नहीं.

अगर आपको और भी जल्दी है तो आप ड्रायर से जूता सुखाने के बाद फिर से इसमें 1 मिनट न्यूज़ पेपर का कागज़ डालकर छोड़ दें. जूते में जो थोड़ी बहुत नमी रह भी गयी होगी वो भी निकल जाएगी

तो इस मानसून आप गीले जूते से परेशान ना हों बल्कि अपने जूतों को सुखाने का ये स्मार्ट टिप फॉलो करें.

इस तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए