Advertisment

"...तो आप सर जी नहीं, ससुर जी होते" पढ़िए Teachers Day 2023 पर मजेदार चुटकुले

पेश करने जा रहे हैं Teachers Day 2023 पर मजेदार जोक्स, जो इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बना देंगे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
teachers-day

teachers-day( Photo Credit : news nation)

Advertisment

हर रिश्ते में हंसी मजाक जरूरी है... ऐसे में आज Happy Teachers Day 2023 के मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं, इंटरनेट पर मौजूद कुछ बेहतरीन टीचर्स-स्टूडेंट जोक्स, जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे. इन मजेदार जोक्स को आप अपने परिवार, दोस्तों यहां तक की खुद टीर्चस के साथ भी शेयर कर सकते हैं, ताकि उनके मजेदार रिएक्शन का लुत्फ उठा सकें... हालांकि ध्यान रहें कि ये सिर्फ मजाक है, ऐसे में इसे ज्यादा सिरियसली न लें... 

लोटपोट होने को तैयार हो जाइये...

1. क्लासरूम में एक टीचर, स्टूडेंट से पूछता है...

"बच्चों... खुशी का कोई ठिकाना न रहा, इसका वाक्य प्रयोग कीजिये….

एक बच्चा खड़ा होता है और बोलता है...

"सर मेरी एक दोस्त थी खुशी, वो दिन रात बस बॉयफ्रेंड से बात करती रहती, इससे तंग आगर घर वालों ने उसे घर से निकाल दिया, मगर उसे बॉयफ्रेंड ने भी नहीं अपनाया. अब बिचारी खुशी का कोई ठिकाना न रहा..." 

........................

2. एक टीचर अपने एक स्टूडेंट से पूछता है...

"बेटा पप्पू बताओ तुम गांधी जयंती के बारे में क्या जानते हो?"

पप्पू सीट से खड़ होता है और हिचकिचाते हुए बोलता है...

"सर जी, गांधी जी तो बहुत जबरदस्त आदमी थे! मगर मम्मी कसम मुझे ये नहीं मालूम कि ये जयंती कौन है..."

........................

3. बच्चों को पढ़ाते हुए एक टीचर छात्रों को समझाता है... 

“प्यारे बच्चों.. अगर वाकई में दिल से भगवान से कुछ मांगा जाए, तो वो कामना जरूर पूरी होती है"

पीछे वाली सीट से चप्पू खड़ा होकर बोला...

“ झूठ मत बोलिए सर, अगर ये सच्चाई होती, तो आप मेरे सर जी नहीं, बल्कि ससुर जी होते" 

........................

4. एक दिन क्लास में फिजिक्स पढ़ाते हुए एक टीचर बोला...

"चलो बच्चों बताओ, ये  न्यूटन का नियम क्या है?"

पीछे से पिंकू हाथ खड़ा करता है... टीचर उससे जवाह पूछते हैं...

पिंकू बोलता है- " सर पूरी लाइन तो याद नहीं आखिर का बता दूं.."

टीचर बोलते हैं बताओ...

पिंकू-  और इसे ही कहते हैं न्यूटन का नियम...

टीचर अबतक समझ नहीं पाया कि पिंकू का क्या किया जाए...

Source : News Nation Bureau

happy teachers day teachers day card teachers day quotes dr sarvepalli rad teacher day quotes happy teachers day wishes teacher day card teachers day speech in hindi teachers day wishes sarvepalli radhakrishnan teacher day teachers day speech teachers day
Advertisment
Advertisment
Advertisment