logo-image

Summer Face Mask for Glowing Skin: गर्मी के मौसम में इस तरह बनाएं फेस मास्क, चेहरा रहेगा चमकदार

Summer Face Mask for Glowing Skin: गर्मी का मौसम आ गया है और इसके साथ आती है धूप, पसीना और तेज़ गर्मी. इससे ना सिर्फ हमारे शरीर को बल्कि हमारी त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचता है. आइए इससे बचाव के लिए घर पर फेस मास्क बनाने के बारे में जानें.

Updated on: 11 Apr 2024, 04:49 PM

नई दिल्ली :

Summer Face Mask for Glowing Skin: गर्मी के मौसम में त्वचा को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए फेस मास्क बहुत जरूरी हैं. ये मास्क त्वचा को ठंडा करते हैं, चमकाते हैं और रूखापन दूर करते हैं. इसके अलावा कुछ फेस पैक त्वचा को टैनिंग से भी बचाते हैं. गर्मियों में अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए इनका इस्तेमाल करें. गर्मी का मौसम आते ही तेज धूप, उमस और पसीने के कारण हमारी त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है. इस दौरान चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेस मास्क बहुत फायदेमंद होते हैं. ये न सिर्फ त्वचा को पोषण देते हैं बल्कि उसे ठंडा रखने में भी मदद करते हैं.

गर्मियों के लिए फेस मास्क के फायदे 
त्वचा को ठंडक पहुंचाना: गर्मी में जलन और सूजन को कम करने के लिए फेस मास्क बेहतरीन हैं. ये चेहरे को ठंडक प्रदान करते हैं जिससे सूरज की किरणों का दुष्प्रभाव कम होता है.
त्वचा में निखार लाना: फेस मास्क प्राकृतिक चीजों से बनते हैं जो त्वचा को पोषण देकर उसमें प्राकृतिक चमक लाते हैं.
रूखेपन को दूर करना: गर्मी में वातावरण शुष्क हो जाता है जिससे त्वचा रूखी हो सकती है. फेस मास्क चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं.
टैनिंग कम करना: कुछ फेस मास्क टैनिंग को कम करने में भी मददगार होते हैं.

गर्मियों में इस्तेमाल के लिए कुछ फेस पैक 

1. खीरा और पुदीना फेस मास्क

खीरा (Cucumber) - 1/2 टुकड़ा (piece)
पुदीना (Mint) की पत्तियां - मुट्ठी भर ( मुट्ठी = handful)
खीरे को कद्दूकस कर के उसका पेस्ट बना लें. पेस्ट में पुदीने की पत्तियां मिक्स करें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

2. दही और हल्दी फेस मास्क 

दही (Curd) - 2 बड़े चम्मच (tablespoon)
हल्दी (Turmeric) - 1/2 छोटा चम्मच (teaspoon)
दही में हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ये फेस मास्क टैनिंग कम करने में मदद करता है.

3. बेसन और गुलाब जल फेस मास्क 

बेसन (Gram Flour) - 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल (Rose Water) - 2 बड़े चम्मच
बेसन में गुलाब जल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें. फिर हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ कर साफ पानी से धो लें. ये फेस मास्क त्वचा को साफ करने और उसमें निखार लाने में मदद करता है.

इन फेस पैक को लगाने से पहले ये सावधानियां जरूर बरतें 

कोई भी फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लें.
पैच टेस्ट जरूर करें. थोड़े से पेस्ट को हाथ के पीछे लगाकर देखें कि कोई जलन या аллерजिक रिएक्शन तो नहीं हो रहा.
फेस पैक को ज्यादा देर तक चेहरे पर ना लगा रहने दें. बताए गए समय के बाद ही चेहरा धो लें.
फेस पैक लगाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: Kids Memory Power: केवल बादाम ही नहीं, ये उपाय भी बच्चों की मेमोरी को बनाएंगे शार्प