एक्ट्रेसेज के लुक पर डालिए एक नजर, किसी ने घटाया वजन तो किसी का गया बढ़

जहां एक तरफ कोविड के बाद टीवी की फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti singh) ने 15 किलो वजन कम करके सबको हैरान कर दिया है. वहीं कोविड के बाद रुबीना दिलैक के 7 किलो वजन बढ़ने पर सब दंग रह गए है. जहां भारती सिंह का ट्रांस्फॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक रहा है.

जहां एक तरफ कोविड के बाद टीवी की फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti singh) ने 15 किलो वजन कम करके सबको हैरान कर दिया है. वहीं कोविड के बाद रुबीना दिलैक के 7 किलो वजन बढ़ने पर सब दंग रह गए है. जहां भारती सिंह का ट्रांस्फॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक रहा है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Rubina Dilaik and Bharti Singh

Rubina Dilaik and Bharti Singh( Photo Credit : Instagram)

जहां एक तरफ कोविड के बाद टीवी की फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti singh) ने 15 किलो वजन कम करके सबको हैरान कर दिया है. वहीं कोविड के बाद रुबीना दिलैक के 7 किलो वजन बढ़ने पर सब दंग रह गए है. जहां भारती सिंह का ट्रांस्फॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक रहा है वहीं रुबीना का बढ़ा हुआ वजन देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. बता दें, मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी शानदार फिटनेस और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक टाइम ऐसा आया जब रुबीना दिलैक का वजन बढ़ गया था और वो इससे काफी परेशान हो गई थीं. 

Advertisment

publive-image

एक्ट्रेस को जब कोरोना हुआ था उसी टाइम उनका वजन बढ़ा था. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने शेयर किए गए पोस्ट में किया. रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर कई स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की थी. जो कि खूब वायरल हुई. रुबीना दिलैक की इस पोस्ट पर लाखों लोगों ने लाइक और कमेंट करके अपने प्यार बरसाया.

publive-image

वहीं आपको बता दें कि इन दिनों भारती सिंह भी अपने वेट लॉस के चलते सुर्खियों में छाई हुई है. हालांकि भारती इस बार अपने चुटकुलों और कॉमिक टाइमिंग को लेकर नहीं बल्कि वेट लॉस को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई हैं. भारती ने कोविड के बाद इंटरमिटेंट फास्टिंग (intermittent fasting) की हेल्प से 15 किलो वजन कम कर लिया है. हमेशा से ही चबी अवतार में देखी जाने वाली भारती सिंह काफी पतली नजर आ रही हैं. भारती का वजन पहले 91 किलो था जो कि इस फास्टिंग के बाद कुल 76 किलो रह गया है. भारती सिंह के वजन कम करने के बाद चारों तरफ इंटरमिटेंट फास्टिंग की ही चर्चा हो रही है. 

publive-image

बता दें, भारती सिंह इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘डांस दीवाने 3’ में नजर आ रही हैं. वह डांस दीवाने 3 को होस्ट कर रही हैं. डांस दीवाने में जल्दी ही महासंगम एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट दिव्यांका त्रिपाठी (divyanka tripathi), अर्जुन बिजलानी (arjun bijlani), राहुल वैद्य (rahul vaidya), विशाल आदित्य सिंह (vishal aditya singh) और होस्ट रोहित शेट्टी (rohit shetty) नजर आने वाले हैं. 

publive-image

वहीं रुबीना दिलैक की फिल्म आने वाली है. जिसका नाम 'अर्ध' है, जिसमें हितेन तेजवानी (Hiten tejvani) और राजपाल यादव (Rajpal yadav) भी नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ ही म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल डायरेक्टर बनने जा रहे हैं."

साथ ही जो लोग भारती को देखकर मोटिवेट हो रहे हैं. उनके लिए बता देते हैं कि आखिर इंटरमिटेंट फास्टिंग कैसे होती है. इस फास्टिंग में खाने पीने पर किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं होती, लेकिन इसके लिए एक टाइम डिसाइड किया जाता है. एक तरह से ये इंडियन व्रत की तरह ही है. जिसमें आपको कुछ घंटे खाने पीने के लिए मिलते हैं और कुछ टाइम आपको कुछ भी नहीं खाना होता. खाना कब खाना है और कब नहीं, ये पहले से ही डिसाइड होता है. फास्टिंग के बाद जब भी खाना खाया जाता है, तब कार्बोहाइड्रेट्स (carbohydrates) की क्वांटिटी कम हो जाती है. प्रोटीन (protein) और फाइबर (fiber) की क्वांटिटी ज्यादा ली जाती है. ताकि बॉडी में कमजोरी न आए और फाइबर की वजह से लंबे टाइम तक भूख का अहसास भी न हो. यानी कि पूरे दिन में केवल 8 ही घंटे खाना होता है बाकि 16 घंटे फास्ट रखना होता है. 

Source : News Nation Bureau

weight loss lifestyle Weight Gain Rubina Dilaik Bharti Singh weight loss workout plan shocking weight loss weight loss diet plan
Advertisment