सर्दियां के लिए इन नुस्खों का करें सेवन, कभी नहीं होगी Skin Dry

सबसे पहले जरूरी है कि आप नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
स्किन केयर रूटीन

स्किन केयर रूटीन( Photo Credit : social media)

महिलाएं अपनी स्किन को लेकर बहुत सजग रहती हैं, चाहे गर्मी हो या सर्दी उन्हें बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाओं अपनी स्किन को लेकर की तरह के नुस्खे भी अपनाती हैं, लेकिन तब भी उनको मनचाहे रिजल्ट नहीं मिलता है. आज हम बात करेंगे ड्राइ स्किन वालों की. जिनकी स्किन ड्राई होती है वो अपनी स्किन को मेंटेन करने के लिए कई सारे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे उनको जब कोई फायदा नहीं होता को वो पूरी तरह से निराश हो जाते हैं. अब जैसा कि सर्दी आने वाली है तो ऐसे में स्किन ड्राई होने का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा. आज हम आपको ड्राई स्किन वालों के लिए कुछ उपचार सुझाते हैं और अगर आपकी स्किन ड्राई हो तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद है

Advertisment

ऐसे में सबसे पहले जरूरी है कि आप नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. इससे आपकी त्वचा को रात के समय हाइड्रेशन मिलता है, जो आपको दिन में इतना अच्छा से नहीं मिल पाता है. दरअसल दिन में आप बाहरी गर्मी, धूल के कांटेक्ट में आते हो, इस लिए दिन में आपकी स्किन पूरी तरह से हाइड्रेट नहीं हो पाती है.

चेहरे पर सीरम जरूर लगाएं

सबसे पहले रात में जरूरी है अगर आप कहीं बाहर से आए हो तो मेकअप को अच्छे से रिमूव करें. इसे रिमूव करने के लिए सबसे सही है आप माइसेलर वॉटर या गुलाबजल का इस्तेमाल करें और आपके पास ये सब नहीं हैं तो आप एलोवेरा जैल या नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फिर चेहरा अच्छे से फेसवॉश  करने के बाद चेहरे पर सिरम लगाएं. सीरम लगाने से आपकी ड्राई स्किन धीरे धीरे सॉफ्ट हो जाएगी . सीरम स्किन के अंदर समाकर उसे जल्द से जल्द एब्जॉर्ब कर लेता हैवहीं अगर आपके पास कोई हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जब भी क्लेंजर करें तो  उसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं

Source : News Nation Bureau

skin care routine lifetsyle news skin care tips for young skin
      
Advertisment